अपडेटेड 6 May 2023 at 23:41 IST
Mukhtar Ansari का करीबी हाथ आया, एंटी गैंगस्टर टास्कफोर्स ने जुगनू वालिया को यूं धर दबोचा
एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने मुख्तार अंसारी के करीबी हरविंदर एस उर्फ जुगनू वालिया को गिरफ्तार किया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Mukhtar Ansari News update: मुख्तार अंसारी का करीबी हरविंदर एस उर्फ जुगनू वालिया को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि जुगनू वालिया के पास से पुलिस ने 1 पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस, विदेशी मुद्रा और एक कार बरामद की है।
गौरतलब है कि जुगनू वालिया का नाम हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली आदि सहित कई आपराधिक मामलों शामिल है। पुलिस उसकी कई दिनों से तलाश कर रही थी। उसकी गिरफ्तारी बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। यूपी पुलिस ने मुख्तार के इस करीबी पर एक लाख रुपये का इनाम रखा था।
पंजाब डीजीपी ने ट्वीट कर दी जानकारी
जुगनू वालिया की गिरफ्तारी पर पंजाब पुलिस ने कहा है कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पंजाब डीजीपी ने इसको लेकर एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि पंजाब सीएम भगवंत मान के निर्देशानुसार अपराधियों के नेटवर्क को नष्ट करने के लिए पंजाब पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
इससे पहले यूपी पुलिस ने की थी कार्रवाई
मालूम हो कि पंजाब पुलिस जुगनू को रिमांड में लेकर उसके और मुख्तार अंसारी के रिश्तों का खुलासा कर सकती है। उसकी गिरफ्तारी से पहले यूपी पुलिस ने जुगनू वालिया के लखनऊ के आलमबाग स्थित घर को कुर्क किया था।
Advertisement
इसे भी पढ़ें: पूर्व सांसद Afzal Ansari की बढ़ीं मुश्किलें, शस्त्र लाइसेंस रद्द होने के बाद जेल में होगी पूछताछ
दरअसल जुगनू का नाम एक होटल मालिक की हत्या में आया था, इसी के चलते पुलिस ने उसके घर पर कार्रवाई की थी। वहीं जुगनू पर पहले 25 हजार का इनाम था लेकिन पकड़ में न आने के बाद उसपर इनाम राशि एक लाख कर दी गई।
Advertisement
Published By : Arpit Mishra
पब्लिश्ड 6 May 2023 at 23:41 IST