अपडेटेड 27 January 2025 at 20:50 IST
The India Story: काजल अग्रवाल ने शुरू की ‘द इंडिया स्टोरी’ की शूटिंग, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
‘द इंडिया स्टोरी’ एक मनोरंजक ड्रामा है, जिसमें काजल अग्रवाल के साथ श्रेयस तलपड़े और मुरली शर्मा भी अहम भूमिका में हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Kajal Aggarwal अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट ‘द इंडिया स्टोरी’ की शूटिंग शुरू कर दी है। पुणे में फिल्म की शूटिंग शुरू करने के बाद अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर सोमवार को पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को जानकारी दी।
सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेत्री ने हाथ में क्लैपबोर्ड पकड़े हुए तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, “पुणे में ‘द इंडिया स्टोरी’ के लिए हमारे पहले शेड्यूल की शुरुआत। इस अनकही, प्रभावशाली कहानी के किरदार में ढलने के लिए उत्साहित हूं। अपने कैलेंडर पर 15 अगस्त का निशान लगा लें। सिनेमाघरों में मिलते हैं!”
‘द इंडिया स्टोरी’ एक मनोरंजक ड्रामा है, जिसमें काजल अग्रवाल के साथ श्रेयस तलपड़े और मुरली शर्मा भी अहम भूमिका में हैं। चेतन डीके के निर्देशन में बनी फिल्म का निर्माण एमआईजी प्रोडक्शन एंड स्टूडियोज के तहत सागर बी. शिंदे ने किया है। एक तरह के स्कैम पर बनी फिल्म के कई हिस्से कोल्हापुर में भी शूट किए गए हैं।
प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर शूटिंग के पहले दिन की तस्वीरें हाल ही में शेयर की थीं, जिसमें लिखा था, “एक दमदार कहानी जो पहले कभी नहीं कही गई। 15 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में आ रही है।” यह फिल्म अयान मुखर्जी की ‘वॉर 2’ से सिनेमाघरों में टकराएगी, जिसमें ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर अहम भूमिका में हैं।
Advertisement
काजल अग्रवाल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार पिछले साल रिलीज तेलुगू फिल्म ‘सत्यभामा’ में नजर आई थीं। सुमन के निर्देशन में बनी फिल्म के निर्माता शशि किरण टिक्का, बॉबी टिक्का और श्रीनिवास राव तक्कलपेल्ली हैं। इस फिल्म में काजल ने नवीन चंद्रा, प्रकाश राज, नागिनीदु, हर्षवर्धन और रवि वर्मा के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी।
काजल अग्रवाल की अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर नजर डालें तो वह कमल हासन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इंडियन 3’ के अलावा सलमान खान-रश्मिका मंदाना स्टारर एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सिकंदर’ में भी दिखाई देंगी। काजल के पास विष्णु मांचू की फिल्म ‘कन्नप्पा’ भी है। इस फिल्म में काजल के साथ अभिनेता अक्षय कुमार अहम भूमिका में नजर आएंगे।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 27 January 2025 at 20:50 IST