sb.scorecardresearch

Published 00:05 IST, November 26th 2024

एक्ट्रेस Himanshi Khurana के पिता को जालंधर पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

पंजाबी एक्टर-मॉडल और सिंगर हिमांशी खुराना के पिता कुलदीप खुराना को जालंधर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने खुराना को 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया है।

Follow: Google News Icon
  • share
Himanshi Khurana
हिमांशी खुराना | Image: instagram

Actress Himanshi Khurana Father: पंजाबी एक्टर-मॉडल और सिंगर हिमांशी खुराना के पिता कुलदीप खुराना को जालंधर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने खुराना को 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया है। नायब तहसीलदार से झगड़ा करने के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था। जालंधर देहात के गोराया थाने में नायब तहसीलदार के साथ गाली-गलौज करने और धमकी देने के आरोप में कुलदीप खुराना के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने उन्हें फिल्लौर कोर्ट में पेश किया।

कुलदीप खुराना ने मीडिया से कहा, “नायब तहसीलदार जगपाल सिंह का मेरी पत्नी के साथ अवैध संबंध था, जिसके चलते मैंने जगपाल सिंह से बात की। इस पर वह भड़क गए और मेरे साथ उन्होंने झगड़ा शुरू कर दिया।” उन्होंने कहा, “लुधियाना में मेरे कार्यालय के पास उनका घर है। वह मेरे कार्यालय में आए और आकर दुर्व्यवहार किया और मेरे खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करवाई।“

इस पूरी घटना को लेकर थाना गोराया के एएसआई हरप्रीत सिंह ने कहा, “हिमांशी खुराना के पिता कुलदीप सिंह खुराना ने गोराया के नायब तहसीलदार के साथ झगड़ा किया और उसी मामले को लेकर उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने 14 दिन के लिए उन्हें जेल भेज दिया है।"

बता दें कि हिमांशी खुराना पंजाबी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री हैं। वह कई हिंदी म्यूजिक एलबम में भी काम कर चुकी हैं। वह विवादास्पद टीवी शो बिग बॉस के सीजन 13 में भी नजर आ चुकी हैं। बिग बॉस में अभिनेत्री का रिश्ता असीम रियाज के साथ जुड़ा था। हालांकि, कथित तौर पर अब दोनों साथ में नहीं हैं। हिमांशी खुराना, बादशाह, जस्सी गिल समेत अन्य हिट कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं। 

यह भी पढ़ें… 'जिस बच्चे को दुनिया Virat-Anushka का बेटा समझ रही है, वो कोई और है' बुआ ने अकाय पर किया बड़ा खुलासा

Updated 00:05 IST, November 26th 2024