अपडेटेड 14 December 2024 at 23:38 IST

'ऐसा जटिल किरदार मैंने पहले कभी नहीं निभाया...' Mismatched 3 पर अहसास चन्ना ने ऐसा क्यों कहा?

अभिनेत्री अहसास चन्ना ने 'मिसमैच्ड 3' में अपने किरदार के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि इस तरह का जटिल किरदार उन्होंने पहले कभी नहीं निभाया।

Ahsaas Channa
अहसास चन्ना | Image: IANS

Actress Ahsaas Channa: अभिनेत्री अहसास चन्ना ने 'मिसमैच्ड 3' में अपने किरदार के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि इस तरह का जटिल किरदार उन्होंने पहले कभी नहीं निभाया। अहसास चन्ना ने कहा, ''मिसमैच्ड में मेरा किरदार पिछले सीजन से थोड़ा हटकर है। इस बार मेरे किरदार में कुछ अलग देखने को मिलेगा। "बेशक आपको अनमोल और विन्नी का इसमें रोमांटिक रिश्ता देखने का मिलता है, मिसमैच्ड इन युवाओं के रोमांटिक रिश्तों के बारे में ही है।''

यह पूछे जाने पर कि यह उनके पहले के किरदारों से इस बार की किरदार कितना अलग है, उन्होंने कहा, "यह निश्चित रूप से मेरे पहले के किरदारों से बहुत अलग है। वह बहुत जागरूक है और सही-गलत में अंतर जानती है और नैतिकता की बहुत मजबूत समझ रखती है।''

“मैंने पहले कभी इस तरह का किरदार नहीं निभाया जो इतना जटिल हो।” जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि वेब सीरीज एक पैटर्न में आ गई है और इसे फिर से बनाने की जरूरत है, तो अभिनेत्री ने कहा कि वह "इस सवाल का जवाब देने के लिए बहुत छोटी" हैं।

अहसास ने कहा: “हां, मैंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई तरह के किरदारी निभाए हैं। उनमें से प्रत्येक एक-दूसरे से बहुत अलग हैं।'' क्या वेब-सीरीज के अभिनेताओं को उनके फिल्म और टीवी समकक्षों के समान ही पहचान मिलती है?

Advertisement

अहसास ने कहा, ''मैंने इस पर बहुत ज्यादा विचार नहीं किया है। हमारे फिल्म अभिनेता और टीवी अभिनेता ज्यादा लोकप्रिय हैं। लेकिन ऐसा इसलिए भी है क्योंकि उनके पास ज्यादा फॉलोअर्स हैं। ओटीटी एक प्लेटफॉर्म के रूप में अन्य दो की तुलना में बहुत नया है। लेकिन ऐसा कहने के बाद मुझे नहीं लगता कि अभी किसी भी माध्यम के बीच कोई स्पष्ट अंतर है। फिल्म अभिनेता ओटीटी कंटेंट कर रहे हैं। ओटीटी अभिनेता फिल्म कंटेंट कर रहे हैं।'' 

Advertisement

यह भी पढ़ें… करण औजला के बेंगलुरु कॉन्सर्ट में शामिल हुए रैपर हनुमानकाइंड

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 14 December 2024 at 23:38 IST