अपडेटेड 22 May 2023 at 12:18 IST
प्रियंका चोपड़ा के Pet संग खेलती दिखीं मालती मैरी, यूजर्स बोले- Adorable
Priyanka Chopra के Gino के साथ मालती की एक पिक्चर शेयर की गई है। मालती पालतू जानवर की ओर देख रही हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Malti Marie with Gino: प्रियंका के जर्मन शेफर्ड ब्रीड के डॉग जीनो के इंस्टाग्राम अकाउंट से बिटिया मालती मैरी की स्वीट पिक साझा की गई है। इसमें मासूम मालती pet की ओर देख रही है और वो मुंह में स्टिक दबाए उसकी ओर निहार रहा है।
पिक्चर अपलोड होते ही वायरल हो गई और फैन्स ग्लोबल स्टार की मासूमियत पर फिदा हो गए। तारीफों का अंबार सा लग गया। प्रियंका के पास तीन pet हैं - गीनो, डायना और पांडा। खास बात ये कि तीनों के अपने इंस्टाग्राम हैंडल भी हैं। मालती मैरी संग गीनो की इस नई तस्वीर ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है।
क्या दिखा तस्वीर में
Gino के हैंडल का नाम 'Gino Chopra Jonas' है। वायरल पोस्ट में स्टार कपल की बेटी मालती ग्रे स्वेटशर्ट में है। पिक्चर पीछे से ली गई है। जिसमें चेहरा पूरा नहीं दिख रहा लेकिन बच्ची गीनो को देखती दिख रही है। गीनो के मुंह में डंडा है और मैरी को साथ में खेलने के लिए आमंत्रित करता दिख रहा है। तस्वीर के साथ लिखा गया कैप्शन भी यही बता रहा है । इसमें अंग्रेजी में लिखा है- पबता दें कि तस्वीर को फनी कैप्शन के साथ शेयर किया गया है. इसमें लिखा है,Don’t think she understands Fetch यानि 'मुझे नहीं लगता वो मुझे पकड़ो समझती है।'
Advertisement
यूजर्स बोले- Awww
तस्वीर के सर्फेस होने के साथ ही लोगों ने रिस्पॉन्ड करना शुरू कर दिया। किसी ने बच्ची को Adorable कहा तो किसी ने आंहें भर लिखा- awwww. एक यूजर ने इस पकड़न पकड़ाई के गेम पर भी गीनो को समझाया, लिखा- वो किसी दिन गीनो वहां पहुंचेगी।' दूसरे ने लिखा, 'गीनो उनका सबसे अच्छा दोस्त और रक्षक बनने जा रहा है।'
Advertisement
वर्क फ्रंट पर प्रियंका
फिलहाल प्रियंका और निक अपनी बच्ची के साथ लंदन में हैं। एक्ट्रेस ने इदरिस एल्बा और जॉन सीना अभिनीत अपनी अगली फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' पर काम करना शुरू कर दिया है। हाल ही में वो सैम ह्यूगन संग 'लव अगेन' में नजर आई थीं। वो बॉलीवुड फिल्म जी ले जरा में भी दिखेंगी। महिला प्रधान मूवी में आलिया और कटरीना कैफ भी दिखेंगी।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 22 May 2023 at 12:17 IST