अपडेटेड 7 August 2021 at 12:17 IST

इस अमेरिकी सिंगर को देख लोगों को याद आई 'Chhota Bheem' की ‘चुटकी’, सोशल मीडिया पर छाए मजेदार Memes

जब फेमस सिंगर ओलिविया रोड्रिगो (singer Olivia Rodrigo) की हाल ही में एक फोटो सामने आई तो लोगों ने उनकी तुलना ‘छोटा भीम’ की ‘चुटकी’ से कर डाली।

Follow : Google News Icon  
| Image: self

भारतीय कार्टून ‘छोटा भीम’ (Chota Bheem) की लोकप्रियता केवल देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी फैली हुई है। खासतौर पर शो का एक कैरेक्टर ‘चुटकी’ (Chutki) तो लोगों के बीच काफी मशहूर है। यही कारण है कि जब फेमस सिंगर ओलिविया रोड्रिगो (singer Olivia Rodrigo) की हाल ही में एक फोटो सामने आई तो लोगों ने उनकी तुलना ‘छोटा भीम’ की ‘चुटकी’ से कर डाली। इसका कारण है सिंगर का आउटफिट जो शो में चुटकी की ड्रेस से काफी मिलता-जुलता है।

फेमस सिंगर ओलिविया रोड्रिगो को देख लोगों को आई ‘चुटकी’ की याद

श्रेया नाम की एक ट्विटर यूजर ने सिंगर ओलिविया रोड्रिगो की एक फोटो शेयर की है और उनके नए लुक की तुलना छोटा भीम के किरदार 'छुटकी' से कर दी है। यह ट्वीट वायरल हो गया है और बहुत सारे भारतीय यूजर्स इसे देख हंसते हंसते लोटपोट हो गए हैं। लोग मजेदार मीम्स साझा कर रहे हैं और कुछ का मानना है कि अगर 'छोटा भीम' का लाइव-एक्शन रीमेक बनाया जाता है तो इसमें ओलिविया रोड्रिगो को कास्ट किया जाएगा।

गौरतलब है कि पिछले साल बहुत सारे भारतीयों ने 'जस्टिस फॉर छुटकी' ट्रेंड करना शुरू कर दिया था जब ऐसी खबर आई कि शो में भीम अन्य किरदार इंदुमती से शादी करने जा रहा है और चुटकी को छोड़ देगा। एक ट्विटर यूजर @ninjitsujisu ने सिंगर के 'गुड 4 यू' ब्रेकअप सॉन्ग को चुटकी के हार्टब्रेक से जोड़ दिया और लिखा- “भीम ने इंदुमती के लिए चुटकी को धोखा दिया, चुटकी ने अब बनाया गुड 4 यू।”

आप देख सकते हैं कि कैसे रोड्रिगो ने न केवल चुटकी जैसी ड्रेस पहनी है, बल्कि उनका हेयरस्टाइल भी उसके जैसा ही है। कुछ यूजर्स ने सिंगर की फोटो को एडिट करके, उसे और भी चुटकी जैसा बना दिया है। वही किसी अन्य ने कमेंट किया- ‘अब इंदुमती की बारी है।’ एक ने लिखा कि ‘चुटकी हजारों लोगों के लिए एक फैशन इंसपिरेशन है।’

Advertisement

भारतीयों के बीच काफी लोकप्रिय है छोटा भीम सीरीज

इनमें से ज्यादातर ट्वीट काफी फनी थे। इससे 90 के दशक और इस पीढ़ी के लोगों की काफी यादें ताजा हो गई हैं। कुछ यूजर्स ने तो सिंगर का नाम 'चुटकी रोड्रिगो' तक रख दिया है। गौरतलब है कि ‘छोटा भीम’ भारत के एक काल्पनिक गांव ढोलकपुर की कहानी है। चुटकी टुनटुन मौसी की बेटी है, और छोटा भीम के साथ मिलकर गांव को मुसीबतों से बचाने में मदद करती है। उसे बहुत समझदार भी दिखाया गया है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः सोशल मीडिया पर VIRAL हुआ भयानक कार एक्सीडेंट का वीडियो, गाड़ी समेत खाई में जा गिरी महिला

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 7 August 2021 at 12:09 IST