अपडेटेड 3 June 2023 at 15:18 IST
दुनियाभर में कमाई का रिकॉर्ड तोड़ने वाली Avatar 2 अब OTT पर, यहां देख सकते हैं?
इंतजार खत्म हुआ उनका जिन्हें साइंस फिक्शन अवतार 2 आराम से ड्रॉइंग रूम में बैठकर देखने की थी। OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Avatar 2 On OTT: दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने वाली फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वाटर (Avatar: The Way Of Water)' 7 जून से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखेगी। 2009 में आई अवतार का ये सीक्वल 16 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुआ था।
जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी फिल्म ने भारतीय बाजारों में जमकर कमाई की थी। 378 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। भारत में इस कदर कामयाबी के झंडे गाड़ने वाली पहली हॉलीवुड फिल्म साबित हुई थी।
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखेगी फिल्म
लंबे समय से फिल्म को ओटीटी पर देखने की उम्मीद फैन्स लगाए बैठे थे और अब जाकर सपना साकार हुआ है। डिज्नी हॉटस्टार पर आगामी 7 जून को फिल्म रिलीज होगी। इसका वितरण 20th Century Studios ने किया है।
बॉक्स ऑफिस पर कारोबार जबरदस्त
Avatar: The Way Of Water ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर भी अपना दम खम दिखाया था। ग्लोबली 450 करोड़ से ज्यादा कमाए थे तो भारत में ही 378 का आंकड़ा छू लिया था। इस फिल्म ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए तो कई रिकॉर्ड्स तोड़े भी। आईएमडीबी (Imdb) ने इस अवतार 2 को 7.8 की रेटिंग दी थी।
Advertisement
अवतार 3,4 और 5 का भी हो चुका ऐलान
'अवतार' की धमाकेदार सफलता के चलते जेम्स कैमरून ने 20th Century Fox के साथ 4 सीक्वेल बनाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। पहला सीक्वल, 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' 16 दिसंबर को रिलीज़ हुआ। जिसके बाद अब अवतार 3, 4 और 5 2024, 2026 और 2028 में रिलीज होंगे।
जेम्स कैमरून ने कोविड के बीच किया फिल्म को प्रोड्यूस
निर्देशक कैमरून ने फिल्म रिलीज के बाद कुछ खुलासे किए थे। जिसमें एक साथ तीन सीक्वल्स की शूटिंग और कोविड दौर में फिल्म को प्रोड्यूस करने की बात थी। फिल्म निर्माता ने कहा था, "हम जहां डेढ़ साल तक काम पर वापसी नहीं कर पाए उस वक्त मैं ऐसे परिदृश्यों की कल्पना कर रहा था जो पूरी तरह से व्यर्थ था क्योंकि वो कैरेक्टर बूढ़ा हो चुका है। ऐसे में हमें फिर से वापस जाकर किसी दूसरे शख्स के साथ शूटिंग करनी होगी जो काफी मुश्किल भरा था लेकिन सौभाग्य से ये उस तरह से नहीं करना पड़ा।"
Advertisement
जेम्स कैमरून की 'अवतार' के बारे में
जेम्स कैमरून 1997 में आई फिल्म 'टाइटैनिक' के लिए पॉपुलर हैं। उन्होंने 2009 में 'अवतार' फिल्म रिलीज की थी। 'एवेंजर्स: एंडगेम' के रिलीज होने से पहले तक अवतार सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार रही।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 3 June 2023 at 15:16 IST