अपडेटेड 9 August 2021 at 11:43 IST
अभिनेत्री जूली बोवेन और उनकी बहन ने उद्यान में बेहोश हुई महिला की मदद की
अमेरिका के यूटा में आर्चेस राष्ट्रीय उद्यान में बेहोश होकर गिरी महिला की मदद अभिनेत्री जूली बोवेन और उनकी बहन ने की है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

अमेरिका के यूटा में आर्चेस राष्ट्रीय उद्यान में बेहोश होकर गिरी महिला की मदद अभिनेत्री जूली बोवेन और उनकी बहन ने की है। महिला को होश आ गया है जिसके बाद अभिनेत्री को देखकर उन्होंने आश्चर्य से पूछा कि क्या वह टीवी देख रही हैं।
फेसबुक के एक पोस्ट के मुताबिक, न्यू जर्सी रहने वाली मिनी जॉन ने पूछने पर बताया कि वह डॉक्टर के साथ उनकी मदद कर रही महिला को जानती हैं। जॉन ने बताया कि उन्होंने जूली बोवेन को कैसे पहचाना जो कॉमेडी सीरीज़ में काम करती थीं।
जॉन ने कहा, “ उनकी डॉक्टर बहन ने मुझे अंदाजा लगाने को लेकर कहा । मैंने उन्हें बताया कि मेरा सिर किसी चीज़ से टकरा गया था और मैं कुछ याद नहीं कर सकती हूं।”
तीन अगस्त को लिखे अपने पोस्ट में जॉन ने कहा कि वह अपने पति और बेटे के साथ उद्यान गई थीं और जब चलते- चलते थक गई तो वह आगे नहीं जा सकीं और वहीं रूक गई तथा उनके पति और बेटे आगे चले गए।
इसे भी पढ़ें: इस अमेरिकी सिंगर को देख लोगों को याद आई 'Chhota Bheem' की ‘चुटकी’, सोशल मीडिया पर छाए मजेदार Memes
Advertisement
जॉन के मुताबिक, बोवेन और उनकी बहन एनी ने उन्हें बताया कि उनके गाइड को वह जमीन पर पड़ी मिली थी और बोवेन ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह ठीक हो जाएंगी। उन्होंने जॉन के फोन से ही उनके पति और बेटे को फोन कर उनकी तबियत के बारे मे सूचित किया।
(फोटो साभार- @BaltimoreMdRR twitter)
Advertisement
Published By : Press Trust of India (भाषा)
पब्लिश्ड 9 August 2021 at 11:30 IST