अपडेटेड 13 June 2024 at 16:54 IST

बॉलीवुड एक्टर KRK के खिलाफ UP के सहारनपुर में FIR, मायावती को लेकर अभद्र टिप्पणी से जुड़ा मामला

मायावती को लेकर कथित रूप से अभद्र टिप्पणी करने के मामले में फिल्म अभिनेता केआरके के खिलाफ यूपी में मकुदमा दर्ज किया गया है।

Follow : Google News Icon  
KRK, Mayawati
KRK, Mayawati | Image: KRK/Instagram

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती को लेकर कथित रूप से अभद्र टिप्पणी करने के मामले में फिल्म अभिनेता कमाल राशिद खान उर्फ केआरके के खिलाफ देवबंद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कमाल खान मूल रूप से सहारनपुर जिले में थाना देवबंद के अंतर्गत ग्राम फुलास अकबरपुर के निवासी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कथित अभद्र टिप्पणी की थी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि कमाल राशिद खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

उनके ऊपर यह मुकदमा बसपा नेता एवं पार्टी के देवबंद विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सुशील कुमार ने दर्ज कराया है। कमाल आर खान की इस टिप्पणी के बाद बसपा सुप्रीमो के आदेश पर उनके भाई और सहारनपुर लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी रहे माजिद अली को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।

KRK के खिलाफ सहारनपुर में मुकदमा

सुशील कुमार द्वारा थाने में दी गई तहरीर में कहा गया कि ’’बसपा प्रमुख पर की गयी टिप्पणी से बहुजन समाज की भावनाएं आहत हुई हैं’’।तहरीर में कहा गया, ‘‘दलित समाज बहन जी (मायावती) का दिल से सम्मान और आदर करता है, लेकिन कमाल राशिद खान ने ‘एक्स’ पर बहन जी पर अभद्र टिप्पणी करके दलित समाज को अपमानित किया है।’’

Advertisement

गौरतलब है कि सहारनपुर से 2024 के लोकसभा चुनाव में कमाल के भाई माजिद अली ने बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और वह चुनाव में हार गये। इस संबंध में माजिद अली ने कहा था कि उनका कमाल से पिछले 15 वर्ष से कोई रिश्ता नहीं है, वहीं कमाल ने भी एक और पोस्ट लिख कर कहा कि ‘‘सहारनपुर में मायावती की पार्टी के कुछ छोटे-मोटे नेता हैं जो मुझे अपना भाई या रिश्तेदार बताकर प्रचार पाने की कोशिश कर रहे हैं।’’

गौरतलब है कि अपने विवादास्पद बयानों को लेकर कमाल आर खान हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। माजिद अली की पत्नी बसपा के टिकट पर सहारनपुर जिला पंचायत की अध्यक्ष रह चुकी हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें:  बॉर्डर-2' के साथ लौट रहे सनी देओल, कहा- '27 साल पुराने वादे को पूरा...'

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 13 June 2024 at 15:40 IST