sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 21:08 IST, November 27th 2024

IFFI में बड़ा ऐलान… मोहम्मद रफी की जिंदगी पर बनेगी फिल्म, शाहिद ने की बायोपिक की अनाउंसमेंट

मोहम्मद रफी पर फिल्म बनने का ऐलान भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में हुआ, जहां कई हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Mohammad Rafi
A file photo of Mohammad Rafi | Image: Instagram
Advertisement

Mohammed Rafi Biopic: संगीत आइकन मोहम्मद रफी पर फिल्म बनने वाली है। उनके बेटे शाहिद रफी ने पिता पर फिल्म बनाने की जानकारी दी है।

शाहिद ने जानकारी देते हुए बताया, " ‘ओएमजी-ओ माय गॉड’ और ‘ढूंढते रह जाओगे’ जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाले निर्माता उमेश शुक्ला के साथ प्रोजेक्ट को लेकर बात हुई। बायोपिक की आधिकारिक घोषणा 24 दिसंबर को रफी साहब के 100वें जन्मदिन पर होगी।"

मोहम्मद रफी ने एक हजार से भी ज्यादा गानों को आवाज दी है। उन्होंने ‘लिखे जो खत तुझे’, ‘दर्दे दिल दर्दे जिगर’, ‘आज मौसम बड़ा बेईमान है’, ‘मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया’, ‘कौन है जो सपनों में आया’, ‘आजा आजा मैं हूं प्यार तेरा’, ‘पर्दा है पर्दा’, ‘गुलाबी आंखें जो तेरी देखी’ और ‘क्या से क्या हो गया’ और 'मेरे राम तेरा नाम एक सांचा' जैसे दिल को छू लेने वाले गाने गाए हैं।

मोहम्मद रफी पर फिल्म बनने का ऐलान भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में हुआ, जहां कई हस्तियों ने मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि दी। मोहम्मद रफी के बेटे शाहिद ने 'आसमान से आया फरिश्ता - मोहम्मद रफी - द किंग ऑफ मेलोडी' टाइटल सीजन के दौरान बताया कि उमेश शुक्ला के साथ अनटाइटल्ड फिल्म के लिए बात चल रही है।

शाहिद ने कहा, "फिल्म की घोषणा दिसंबर में की जाएगी। मैं रफी साहब पर बायोपिक बना रहा हूं। यह रफी साहब की जिंदगी की कहानी होगी। उनके गाने भी बायोपिक का हिस्सा होंगे। हमने 'ओएमजी - ओ माय गॉड!' और '102 नॉट आउट' के निर्देशक उमेश शुक्ला से प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है।"

कार्यक्रम में दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर, गायक सोनू निगम, अनुराधा पौडवाल और फिल्म निर्माता सुभाष घई भी मौजूद थे। शर्मिला ने गायक सोनू निगम के साथ मिलकर 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में गायक मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि देने के लिए 1967 का गाना ‘आसमान से आया फरिश्ता’ गाया।

यह भी पढ़ें: Article 370 को लेकर Yami Gautam ने कह दी इतनी बड़ी बात, जानिए क्यों कहा- 'जोखिम लेना जरूरी'

Updated 21:08 IST, November 27th 2024