अपडेटेड 14 October 2024 at 16:17 IST

हार्दिक की Ex वाइफ नताशा संग शादी की अफवाह पर Elvish Yadav का बड़ा बयान, कहा- 'फ्री में इतना...'

नताशा संग शादी की अफवाहों के बीच एल्विश यादव ने जो कहा है उसपर बवाल मच गया है। कई लोगों का मानना है कि उन्होंने अपनी बातों से हार्दिक पांड्या पर तंज कसा है।

Follow : Google News Icon  
elvish yadav reaction on viral video with hardik pandya ex wife natasa
नताशा संग शादी की अफवाह पर बोले एल्विश यादव | Image: X

Elvish Yadav Comment on Natasa: हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya ) के जन्मदिन पर उनकी एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक ( Natasa Stankovic ) ने ऐसा पोस्ट किया जो सोशल मीडिया पर धमाल के साथ-साथ बवाल भी मचा रहा है। 11 अक्टूबर को नताशा (Natasa) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो लोकप्रिय यूट्यूबर एल्विश यादव के साथ दिखीं। देखते ही देखते ये वीडियो आग की तरह फैल गई और फैंस ने तरह-तरह के कमेंट्स करने शुरू कर दिए। सोशल मीडिया पर ये चर्चा भी चलने लगी कि नताशा और एल्विश के बीच कुछ चल रहा है और दोनों की शादी की अफवाह भी उड़ने लगी। अब एल्विश यादव ने खुद इसपर रिएक्शन दिया है।

नताशा संग शादी की अफवाहों के बीच एल्विश यादव ने जो कहा है उसपर बवाल मच गया है। कई लोगों का मानना है कि उन्होंने अपनी बातों से हार्दिक पांड्या पर तंज कसा है। दरअसल, 11 अक्टूबर को दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें नताशा और एल्विश एक दूसरे जा हाथ थामे रील्स बनाते दिखे। इस वीडियो को देखकर फैंस हैरान हो गए क्योंकि इससे पहले दोनों के बीच दोस्ती तक की भी खबर नहीं थी। जब अचानक नताशा को एल्विश की आंखों में आंख डालकर रोमांटिक वाला पोज देते हुए देखा गया तो सोशल मीडिया पर तहलका मच गया।

एल्विश यादव ने ऐसे दिया जवाब

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद नताशा कुछ दिनों के लिए अपने बेटे अगस्त्य को लेकर सर्बिया चली गईं थीं। वहां से लौटने के बाद उन्होंने मुंबई में फिर से मॉडलिंग और एक्टिंग शुरू की। हाल के दिनों में उन्होंने कुछ वीडियो पोस्ट किया है जिससे पता चलता है कि वो किसी गाने में डांस करने वाली हैं। इस बीच उन्होंने यूट्यूबर एल्विश यादव के साथ भी पोस्ट शेयर किया जो तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर आकाश गुप्ता नाम के एक यूजर ने लिखा कि नताशा स्टेनकोविक एक म्यूजिक एल्बम के लिए  एल्विश यादव के साथ शूट कर रहीं थीं। उन्हें देखकर हार्दिक पांड्या के फैंस दोनों को गाली-गलौज कर रहे हैं। यह एक बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग में तर्क, नैतिक शालीनता और स्पष्ट रूप से बुनियादी साक्षरता का अभाव है। अगर ये वास्तविक निरक्षता नहीं है तो फिर क्या है?

Advertisement

यूट्यूबर एल्विश यादव ने इसी ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि और फ्री में इतना पीआर (PR) भी करवा देते हैं। एल्विश का ये रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है।

हार्दिक-नताशा का हो चुका है तलाक

Advertisement

बता दें कि इसी साल अगस्त में  भारतीय स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक हो गया था। दोनों ने आपसी सहमति से एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया। हालांकि, दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में व्यस्त हैं। हार्दिक ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया और उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड मिला, वहीं नताशा मॉडलिंग और डांसिंग में जलवा दिखा रही हैं। 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 14 October 2024 at 16:17 IST