अपडेटेड 23 October 2025 at 14:48 IST

प्रेमानंद महाराज से एक मुलाकात ने कैसे बदल दी एल्विश यादव की जिंदगी? फैंस से बोले- मेडिटेशन करो; दिन भर में 10000 बार बोलो...VIDEO

एल्विश यादव प्रेमानंद महाराज की बातों से प्रभावित होकर राधा भक्ति में लीन हो गए हैं। उन्होंने वृंदावन में श्री हित राधा केली कुंज आश्रम में प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात की थी। जिसके बाद उनकी जिंदगी बदल गई।

Follow : Google News Icon  
 Elvish Yadav and Premanand Maharaj
प्रेमानंद महाराज / एल्विश यादव | Image: @elvishyadav_official3
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

Elvish Yadav and Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज की बातों का एल्विश यादव पर असर देखने को मिल रहा है। आजकल उन्हें राधा भक्ति में लीन हुए देखा जा रहा है। जिससे कहां जा सकता है कि प्रेमानंद महाराज से किया वादा वह पूरा कर रहे हैं।  

बिग बॉस OTT विनर एल्विश यादव ने वृंदावन में श्री हित राधा केली कुंज आश्रम में प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात की थी। प्रेमानंद जी महाराज की बातों का एल्विश यादव पर गहरा असर पड़ा है। जिसके बाद महाराज की सलाह पर उन्होंने राधा नाम जपना शुरू कर दिया है।

प्रेमानंद जी महाराज का संदेश

प्रेमानंद जी महाराज ने एल्विश को कहा था कि, 'क्या जाता है, अंगूठी की तरह काउंटर पहन लो। राधा राधा राधा...दस हजार नाम जप तो किया करो, करोगे? 24 घंटे में जब आपको टाइम मिले अंदर ही अंदर जप कर लो।' जिसके बाद एल्विश ने उनकी बात मान ली और राधा नाम जपना शुरू कर दिया।

प्रेमानंद महाराज की बातों से मिली नई दिशा- एल्विश 

एल्विश यादव ने प्रेमानंद जी महाराज की सलाह को अपनाते हुए अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का फैसला किया है। उन्होंने राधा नाम जपने का संकल्प लिया है और इसके लिए वे नियमित रूप से समय निकालेंगे। एल्विश का कहना है कि प्रेमानंद जी महाराज की बातों ने उनके जीवन में एक नई दिशा देने का काम किया है।

Advertisement

प्रेमानंद जी बोले- गंदी आदतों से मुक्त हों…

प्रेमानंद जी महाराज ने एल्विश यादव को आशीर्वाद देते हुए कहा, 'भगवान से प्रार्थना करते हैं कि हमारे जो नवयुवक जन हैं, व्यसन से, गंदी आदतों से मुक्त हों।' उन्होंने एल्विश को आगे भी राधा नाम जपने के लिए प्रेरित किया और कहा कि इससे उनके जीवन में शांति और सुख की प्राप्ति होगी। 

यह भी पढ़ें : दिल्ली में बड़ा एनकाउंटर, रोहिणी में 4 मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मारे गए

Advertisement

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 23 October 2025 at 14:48 IST