Published 11:06 IST, October 12th 2024
पैपराजी के सामने नताशा की ढाल बने एल्विश यादव, क्यों कहा? 'मान जाओ...' VIDEO वायरल
भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक अपनी गतिविधियों और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं।
Natasa Elvish Yadav: स्टार भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya ) से तलाक लेने के बाद नताशा स्टेनकोविक ( Natasa Stankovic ) लगातार सुर्खियों में बनी हुईं हैं। उनकी हर छोटी-बड़ी हरकत पर सबकी नजर है। उनके सोशल मीडिया पोस्ट आग की तरह फैल रहे हैं।
हार्दिक (Hardik) और नताशा (Natasa) की शादी महज 4 साल ही चली। दोनों ने कुछ महीने पहले आधिकारिक तौर पर एक-दूसरे से अलग होने का ऐलान किया था, जिसके बाद नताशा अपने स्वदेश सर्बिया (Serbia) चलीं गईं थीं, लेकिन कुछ दिन पहले वो बेटे अगस्त्य के साथ भारत (India) लौट आईं थीं। भारत आने के बाद से नताशा लगातार अपनी गतिविधियों और सोशल मीडिया पोस्ट से सुर्खियां बटोर रही हैं। मसाला पहले ही कम नहीं था कि अब नताशा (Natasa) ने लोगों को एक और मुद्दा दे दिया है।
एल्विश के साथ रोमांटिक वीडियो
हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya ) से मिलने से पहले और तलाक के बाद नताशा के कई लोगों के साथ लिंक सामने आए। इस कड़ी में अब नताशा का नाम बिग बॉस कंटेस्टेंट एल्विश यादव (Elvish Yadav) के साथ भी जुड़ा है। एक्स पति हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के जन्मदिन पर नताशा का एल्विश यादव (Elvish Yadav) के साथ एक रोमांटिक वीडियो सामने आया।
नताशा ने शुक्रवार को हार्दिक के 31वें जन्मदिन पर एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर हर कोई चौंक गया। दरअसल हार्दिक पांड्या के जन्मदिन पर नताशा ने जो वीडियो पोस्ट किया, उसमें वो एल्विश यादव के साथ नजर आ रही हैं। बता दें कि हाल ही में नताशा स्टेनकोविक ने एक म्यूजिक वीडियो किया है और अब वो एल्विश यादव के साथ इसका प्रमोशन करती दिखीं हैं। नताशा और एल्विश का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। दोनों जिस रोमांटिक अंदाज में एक-दूसरे को देख रहे हैं, सोशल मीडिया यूजर एक और एक 11 करने लगे हैं।
पैपराजी के सामने बने नताशा की ढाल
ये तो रही सॉन्ग प्रमोशन की बात, लेकिन सोशल मीडिया पर नताशा और एल्विश का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एल्विश पैपराजी (फ्रीलांस फोटोग्राफर) के सामने नताशा की ढाल बनते नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एल्विश और नताशा एक मॉल में स्पॉट हुए हैं। दोनों सफेद गाड़ी से उतरते हैं और वहां मौजूदा पैपराजी, दोनों की साथ में तस्वीरें लेने की कोशिश करते हैं, लेकिन एल्विश ऐसा नहीं करने देते और पैपराजी कहते हैं
माना करो, ये सब रहने दो, रहने दो।
ये कहने के बाद एल्विश नताशा के साथ मॉल के अंदर चले जाते हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसके बाद दोनों के बीच रिश्ते की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। मगर इन बातों में कितनी सच्चाई है, ये तो वक्त ही बताएगा।
ये भी पढ़ें- 'अगर ऑक्शन में जाऊं तो कितने में बिकूंगा?' ऋषभ पंत ने IPL से पहले पूछी अपनी कीमत; फैंस बोले- आपको…
Updated 11:06 IST, October 12th 2024