अपडेटेड 4 January 2026 at 13:30 IST

'मैं आपके सामने सिर झुकाती हूं...', 800 करोड़ी बनी Dhurandhar, सफलता से एक्ट्रेस Sara Arjun गदगद, किसे दिया सक्सेस का क्रेडिट?

Sara Arjun: 'धुरंधर' की जबरदस्त सफलता के बीच एक्ट्रेस सारा अर्जुन ने दर्शकों के नाम एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। फिल्म भारत में 800 करोड़ से ज्यादा का नेट कलेक्शन कर चुकी है। तो वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म 1200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

Follow : Google News Icon  
Sara Arjun on Dhurandhar Success
धुरंधर की सक्सेस पर सारा अर्जुन | Image: Instagram

Dhurandhar actress Sara Arjun: 'धुरंधर' एक्ट्रेस सारा अर्जुन के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। उनकी बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म ने बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया। 'धुरंधर' को रिलीज हुए एक महीना का हो चुका है, तब भी इसकी बॉक्स ऑफिस पर आंधी रुकने का नाम नहीं ले रही। फिल्म ने अकेले इंडिया में 800 करोड़ का नेट कलेक्शन का आकड़ा पार कर लिया, तो दुनियाभर में 1200 करोड़ से अधिक की कमाई कर डाली है। फिल्म की जबरदस्त सफलता से सारा खुशी से फूली नहीं समा रही है। उन्होंने अब एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर फिल्म को मिले प्यार के लिए दर्शकों का आभार व्यक्त किया है।

'धुरंधर' बतौर लीड सारा अर्जुन की पहली फिल्म हैं और वो इससे लोगों के दिलों में छा गई हैं। अब एक्ट्रेस ने धुरंधर की सफलता का क्रेडिट अपने चाहने वालों को दिया है।

ऑडियंस के नाम सारा अर्जुन का नोट

फिल्म की सक्सेस पर सारा अर्जुन ने एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा। एक्ट्रेस ने इस पूरे नोट में दर्शकों को फिल्म की सफलता के लिए तहे दिल से धन्यवाद कहा। साथ ही मेकर्स को भी इसका क्रेडिट दिया।

नोट में सारा अर्जुन लिखती हैं, "मेरे सबसे बड़े धुरंधर- दर्शक। काफी समय से यह बात कही जा रही थी कि अब दर्शकों में लंबी कहानियों के लिए सब्र नहीं रहा, लोगों का ध्यान कम हो गया है, सिनेमा अब अपनी जगह नहीं बना पा रहा है। लेकिन आपने यह गलत साबित कर दिया। आपने सभी को दर्शकों की असली ताकत याद दिलाई और यह भी दिखाया कि जब लोग किसी ऐसी चीज को सपोर्ट करने के लिए एक साथ आते हैं जिस पर वे सच में विश्वास करते हैं, तो क्या होता है।"

Advertisement

‘दर्शकों पर हमारा कोई कंट्रोल नहीं और ये…’

सारा ने आगे लिखा, "धुरंधर का सफर जो भी रहा है, वह आपकी वजह से है। आपका हर पल का प्यार, हर बार जब आप आए, उसने इस फिल्म को आगे बढ़ाया और मैं आपका जितना भी शुक्रिया अदा करूं, कम है। कलाकार और फिल्म बनाने वाले के तौर पर, हम प्रोसेस के हर हिस्से को कंट्रोल कर सकते हैं, लेकिन दर्शकों पर हमारा कोई कंट्रोल नहीं होता और यही सबसे खूबसूरत बात है। हम अपना सब कुछ देते हैं और भरोसा करते हैं कि कोई, कहीं, कनेक्ट करेगा। जब वह कनेक्शन होता है, तो यह दुनिया की सबसे संतोषजनक भावनाओं में से एक होती है।"

‘यह तो बस मेरी शुरुआत है…’

एक्ट्रेस ने अपने नोट में लिखा, "आपका कोई भी प्यार अनदेखा या महसूस न किया हुआ नहीं गया है। जो प्यार, हौसला और दया मुझे मिली है, उसने मुझे कृतज्ञता से भर दिया है। मैं भगवान के सामने और आपके सामने, अपने दिल की गहराइयों से सच्चे धन्यवाद के साथ सिर झुकाती हूं। यह तो बस मेरी शुरुआत है, और जिस फिल्म का मैं हिस्सा हूं और जो काम मैं करने की कोशिश कर रही हूं, उसके लिए इतनी जल्दी इस तरह का हौसला मिलना मेरे लिए शब्दों में बयां करने से कहीं ज्यादा मायने रखता है। यह मुझे मजबूत बनाता है।"

Advertisement

नोट के अंत में सारा अर्जुन ने फिल्म की सक्सेस का मेकर्स को भी क्रेडिट मेकर्स दिया और कहा कि वो इस फिल्म का हिस्सा बनने पर खुशी हैं।

यह भी पढ़ें: वीकेंड पर बढ़ी अगस्त्य नंदा की फिल्म 'इक्कीस' की रफ्तार, जानें 3 दिन की कुल कमाई

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 4 January 2026 at 13:30 IST