अपडेटेड 17 October 2025 at 14:41 IST
Zubeen Garg Death Case: सिंगर जुबीन गर्ग की मौत मामले में सिंगापुर पुलिस का बड़ा बयान, साजिश के सवाल पर किया ये खुलासा
Zubeen Garg Death Case: सिंगर जुबीन गर्ग की मौत मामले में सिंगापुर पुलिस ने बड़ा दावा किया है। अभी जांच पूरी होने में तीन महीने और लग सकते हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Zubeen Garg Death Case: मशहूर भारतीय सिंगर जुबीन गर्ग की मौत की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। सिंगापुर पुलिस बल (SPF) ने ‘या ली’ सिंगर की मौत मामले की प्रारंभिक जांच करने के बाद एक आधिकारिक बयान जारी कर दिया है। बता दें कि सिंगापुर के कोरोनर्स अधिनियम 2010 के अनुसार, सिंगापुर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
अब सिंगापुर पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जुबीन गर्ग की मौत में किसी ‘गड़बड़ी का संदेह नहीं’ है। यानि फिलहाल इस मामले में किसी साजिश की बात सामने नहीं आ रही है। अभी जांच पूरी होने में तीन महीने और लग सकते हैं।
सिंगर जुबीन गर्ग की मौत मामले में बड़ा खुलासा
सिंगापुर पुलिस बल जुबीन गर्ग की मौत की जांच पूरी होने के बाद नतीजे सिंगापुर में राज्य कोरोनर को सौंप देगी जो यह तय करेंगे कि कोरोनर जांच (CI) करवाई जाए या नहीं। आपको बता दें कि CI यानि कोरोनर इंक्वायरी कोरोनर द्वारा किए जाने वाला प्रोसेस है जो कोर्ट का एक न्यायिक अधिकारी होता है। वो मौत का कारण और परिस्थितियों का पता लगाता है। जब जांच पूरी हो जाएगी तो इसका नतीजा पब्लिक कर दिया जाएगा।
भारत में सिंगापुर के आधिकारिक एक्स अकाउंट ने इस मामले में एक बयान भी जारी किया है। नोट में लिखा है कि “सिंगापुर पुलिस बल जुबीन गर्ग की मौत की गहन और प्रोफेशनल जांच जांच करने के लिए कमिटिड है। हम जनता से रीक्वेस्ट करते हैं कि वे अटकलें न लगाएं और भ्रामक जानकारी ना फैलाएं”।
Advertisement
सिंगापुर पुलिस से मिलेगी असम पुलिस
इस बीच, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घोषणा की है कि सिंगापुर पुलिस सिंगर जुबीन गर्ग की मौत की जांच के सिलसिले में 21 अक्टूबर को असम पुलिस से मुलाकात करेगी। असम पुलिस टीम का नेतृत्व विशेष जांच दल (SIT) के प्रमुख एडीजीपी मुन्ना गुप्ता कर रहे हैं। हालांकि, यह साफ नहीं है कि असम पुलिस इस बैठक के लिए सिंगापुर जाएगी या नहीं। असम पुलिस ने जुबीन के दो बैंडमेट्स शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृतप्रभा महंत को 17 अक्टूबर को कोर्ट में पेश किया था।
ये भी पढ़ेंः Rise And Fall: पवन सिंह ने पत्नी ज्योति से हुए विवाद पर कसा तंज? फिनाले में बोले- बहुत अच्छा भी हुआ और खूब बवाल भी…
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 17 October 2025 at 14:41 IST