अपडेटेड 28 January 2026 at 10:42 IST

Zakir Khan: 'मैंने अपनी बॉडी डैमेज कर ली...' जाकिर खान ने बताया क्यों लिया कॉमेडी से लंबा ब्रेक

Zakir Khan: जाकिर खान ने कॉमेडी से लंबा ब्रेक ले लिया है। अब उन्होंने खुद सामने आकर इसके पीछे की वजह बताई है। कॉमेडियन ने अपनी बॉडी डैमेज कर लेने की बात लिखी है।

Follow : Google News Icon  
Zakir Khan comedy break
Zakir Khan comedy break | Image: Instagram

Zakir Khan: स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान के कॉमेडी से ब्रेक लेने के बाद उनके उनके फैंस काफी चौंके हुए थे। लंबे समय तक उनकी हेल्थ को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। अब जाकिर खान ने खुद सामने आकर बताया है कि आखिर किस वजह से उन्होंने काम से दूरी बनाने का फैसला लिया और क्यों अब वह अपनी सेहत को प्राथमिकता देना चाहते हैं। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या लिखा है।

परिवार की जेनेटिक बीमारी

जाकिर खान ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनके परिवार में एक जेनेटिक बीमारी है, जो एक खास उम्र के बाद सामने आती है। यही वजह है कि वह अब अपनी सेहत को लेकर ज्यादा सतर्क हो गए हैं। उन्होंने बताया कि लगातार बिजी शेड्यूल और बिना आराम के काम करने से उनकी तबीयत पर काफी बुरा असर पड़ा है।

मैंने अपनी बॉडी खुद डैमेज कर ली

इंटरव्यू में जाकिर खान ने कहा कि लगातार ट्रैवल, सिर्फ दो घंटे की नींद और हजारों लोगों से मिलना इन सबकी की वजह से उनकी सेहत पर भारी असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि किसी शहर में लैंड करते ही लोगों से मिलना शुरू हो जाता है और शरीर को आराम का मौका ही नहीं मिल पाता था। जाकिर ने माना कि इस लाइफस्टाइल की वजह से उन्होंने खुद अपनी बॉडी को नुकसान पहुंचाया है।

काम को रखा सबसे ऊपर

जाकिर खान ने बताया कि उनके परिवार में वह पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने इतनी बड़ी सफलता हासिल की है। ऐसे में उनकी जिम्मेदारी सिर्फ खुद तक सीमित नहीं है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी है। उन्होंने करीब दस साल तक काम को हर चीज से ऊपर रखा, जिसका असर अब उनके शरीर पर साफ नजर आने लगा है।

Advertisement

कहां लिया था ब्रेक लेने का फैसला

जाकिर ने कहा कि शुरुआत में उन्हें लगता था कि वह काम और सेहत दोनों को साथ मैनेज कर लेंगे, लेकिन पिछले साल अमेरिका में रहते हुए उन्हें एहसास हुआ कि यह मुमकिन नहीं है। तब उन्होंने तय किया कि अब ब्रेक लेना जरूरी है। उन्होंने साफ किया कि 2030 तक स्टैंडअप से दूर रहने वाली बात एक शो के दौरान कही गई थी और इसका मतलब यह नहीं है कि वह पूरी तरह कॉमेडी छोड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अरिजीत सिंह ने लिया प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास

Advertisement

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 28 January 2026 at 10:42 IST