अपडेटेड 17 March 2024 at 08:23 IST
Yodha Vs Bastar Day 2: सिद्धार्थ के आगे नहीं चला अदा शर्मा का जादू, दूसरे दिन लाखों में सिमटी फिल्म
Yodha Vs Bastar Day 2 Box Office Collection: 'योद्धा' और 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी'... दोनों की ही कहानी और ऑडियंस एकदम अलग है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Yodha Vs Bastar Day 2 Box Office Collection: इस फ्राइडे बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई थीं जिसे दर्शकों से ठीक ठीक रिस्पॉन्स मिला है। एक थी सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'योद्धा' और दूसरी है अदा शर्मा की 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी'। अब दोनों फिल्मों के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गए हैं जिनमें एक फिल्म दूसरी पर भारी पड़ गई है।
'योद्धा' और 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी'... दोनों की ही कहानी और ऑडियंस एकदम अलग है। दोनों इस फ्राइडे बॉक्स ऑफिस क्लैश में रिलीज हुई हैं जिसमें से दिशा पाटनी की फिल्म ने बाजी मार ली है।
'योद्धा' और 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' का डे 2
Sacnilk ने अब 'योद्धा' और 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' के अर्ली ट्रेंड शेयर कर दिए हैं जिसमें दिख रहा है कि कैसे दूसरे दिन दोनों ही फिल्मों ने रफ्तार पकड़ ली है। ओपनिंग के मुकाबले, दोनों फिल्मों ने दूसरे दिन ज्यादा कमाई की है जो एक अच्छा संकेत है।
सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा द्वारा निर्देशित फिल्म 'योद्धा' ने 4.1 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला। इस एरियल एक्शन फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना और दिशा पाटनी ने अहम रोल निभाया है। अब दूसरे दिन इसकी कमाई में इजाफा देखा जा रहा है। दूसरे दिन यानि पहले शनिवार को 'योद्धा' ने 5.75 करोड़ रुपये कमाए हैं जो एक शानदार आंकड़ा है। अब इसका टोटल कलेक्शन 9.85 करोड़ रुपये हो गया है।
Advertisement
धीरे-धीरे बढ़ रहा 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' का कलेक्शन
अदा शर्मा की फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' ने उम्मीद के मुताबिक बहुत धीमी शुरुआत की है। अब फिल्म का कलेक्शन गुड वर्ड ऑफ माउथ पर ही टिका हुआ है जो लग रहा है कि अब काम कर रहा है। 40 लाख रुपये की ओपनिंग करने वाली फिल्म ने अब दूसरे दिन करीब 75 लाख रुपये कमाए हैं। आज रविवार है तो फिल्म का आंकड़ा 1 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। दो दिन बाद इसका कुल कलेक्शन 1.15 करोड़ रुपये हो गया है।
बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है जिन्होंने ‘द केरल स्टोरी’ बनाई थी। इस फिल्म में भी अदा शर्मा ने ही अहम किरदार निभाया था। उस समय ‘द केरल स्टोरी’ ने करीब 8 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी और बॉक्स ऑफिस पर भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। हालांकि, 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' की शुरुआत को देखते हुए ये कहना मुश्किल लग रहा है कि वह भी ‘द केरल स्टोरी’ जैसी सफलता दोहरा पाएगी या नहीं।
Advertisement
'योद्धा' और 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' का बजट
बात करें दोनों फिल्मों के बजट और स्क्रीन्स की तो योद्धा करीब 66 करोड़ रुपये के बजट पर बनाई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म दुनियाभर में करीब 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। दूसरी तरफ, अदा शर्मा की फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' का बजट लगभग 50 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 17 March 2024 at 08:23 IST