अपडेटेड 4 April 2022 at 16:21 IST
Yami Gautam का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक; फैन्स से की अवेयर रहने की अपील
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम का हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है, जिसे लेकर उन्होंने अपने फैंस से खास अपील की है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ( Yami Gautam ) इंडस्ट्री में छाई रहती हैं। एक्ट्रेस अपनी फिल्मी करियर के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। बता दें एक्ट्रेस हाल ही में साइबर क्राइम की शिकार भी हुई हैं। यामी का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी खुद अपने ट्विटर हैंडल से दी है। ऐसे में उन्होंने बताया है कि दो दिनों से वह अपने अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पा रही हैं। उनके पोस्ट पर फैंस का भी रिएक्शन लगातार मिल रहा है।
यामी गौतम ( Yami Gautam ) यामी गौतम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह खास तौर पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर जरूर करती हैं, लेकिन इंस्टाग्राम हैक होने के बाद उन्होंने दुख जाहिर की किया है। इस दौरान ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘’'आप सभी को बताना चाहती हूं कि मैं कल से अपने इंस्टाग्राम को इस्तेमाल नहीं कर पा रही हूं। शायद मेरा अकाउंट हैक हो गया है। हम इसे जल्द से जल्द वापस पाने का प्रयास कर रहे हैं।'
Hi,
— Yami Gautam Dhar (@yamigautam) April 3, 2022
This is to inform you all that I've been unable to access my Instagram account since yesterday, it's probably hacked. We're trying to recover it as soon as possible. Meanwhile, if there is any unusual activity through my account, please be aware of it.
Thank you!
यामी गौतम का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक
यामी गौतम का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक के लिए उन्होंने अपने फैंस को अपने अकाउंट में होने वाली किसी भी तरह की असामान्य गतिविधि के लिए भी आगाह किया है। इसके लिए उन्होंने पोस्ट पर लिखा 'अगर मेरे अकाउंट के माध्यम से कोई असामान्य गतिविधि होती है, तो कृपया इसके बारे में जागरूक रहें। धन्यवाद!'। बता दें इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 15 मिलियन से भी अधिक फॉलोवर्स हैं।
Advertisement
ये भी पढ़ें- 'Attack' Day 3 Box Office Collection: जॉन अब्राहम की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जादू; वीकेंड पर इतनी हुई कमाई
यामी गौतम ने की जलसा की समीक्षा
Advertisement
हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ही फिल्म ‘जलसा’ का पोस्टर शेयर किया था। इस दौरान उन्होंने फिल्म की समीक्षा करते हुए एक नोट भी लिखा "ऐसी फिल्में जो रचनात्मक सीमाओं को आगे बढ़ा रही हैं वे सभी प्यार और प्रशंसा की पात्र हैं! मेरे पसंदीदा निर्देशकों में से एक हैं। असाधारण प्रतिभाशाली विद्या बालन और शेफाली शाह का एक अलग अनुभव था फिल्म ! जरूर देखें’’
ये भी पढ़ें- 'Force 3' को ब्लाॅकबस्टर बनाने की तैयारी में जॉन अब्राहम, फिल्म की शूटिंग जल्द होगी शुरू
यामी गौतम हाल ही में अपनी रिलीज फिल्म 'A Thursday' की सफलता को एंजॅाय कर रही हैं। साइकोलॅाजिकल थ्रिलर इस फिल्म में यामी ने नैना जैसवाल नाम के किरदार की भूमिका निभाई हैं। फिल्म में एक्ट्रेस की परफार्मेंस को दर्शकों और फैंस का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म में उन्हें पसंद किया गया है। दर्शकों को अब उनकी अगली फिल्म देखने का इंतजार है।
Published By : Ashwani Rai
पब्लिश्ड 4 April 2022 at 16:17 IST