अपडेटेड 29 October 2025 at 10:31 IST
‘आर्टिकल 370’ के बाद Haq लेकर आईं यामी गौतम, लोगों ने बुलाया ‘नेशनलिस्ट’ तो एक्ट्रेस ने यूं की बोलती बंद
Yami Gautam on Nationalist Tag: यामी गौतम ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘आर्टिकल 370’ जैसी हिट फिल्में देने के बाद अब ‘हक’ में नजर आने वाली हैं जो 1985 के ऐतिहासिक शाह बानो केस पर आधारित है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Yami Gautam on Nationalist Tag: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ 7 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। वो फिल्म में शाह बानो का किरदार निभा रही हैं जो असल कहानी पर आधारित है। यामी की अगर पिछली कुछ फिल्मों पर नजर डाली जाए तो वो ज्यादातर असल घटनाओं पर आधारित ही निकली हैं।
यामी गौतम ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘आर्टिकल 370’ जैसी हिट फिल्में देने के बाद अब ‘हक’ में नजर आने वाली हैं जो 1985 के ऐतिहासिक शाह बानो केस पर आधारित है। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ‘नेशनलिस्ट’ यानी 'राष्ट्रवादी अभिनेत्री' का टैग देना शुरू कर दिया है।
‘नेशनलिस्ट’ का टैग मिलने पर बोलीं यामी गौतम
फिल्म ‘हक’ का हाल ही में ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ था जिसमें यामी गौतम से पूछा गया कि उनकी फिल्म चॉइस को देखते हुए उन्हें नेटिजंस ‘नेशनलिस्ट’ बुला रहे हैं। इसके जवाब में ‘विक्की डोनर’ एक्ट्रेस ने हैरान होते हुए कहा- “लेबल है। मुझे पता ही नहीं। अगर कुछ लोग ऐसा कह रहे हैं तो कहना उनका काम है। आज ये लेबल दे रहे हैं, कल कुछ और देंगे"।
उन्होंने आगे कहा- “पहले मुझे अंडररेटिड कहा जाता है, उससे पहले कुछ और कहा जाता था। ये सब तो बदलता रहता है इसलिए मैं इन पर ज्यादा ध्यान नहीं देती”। यामी ने कहा कि उन्हें आज जो कहानियां सुनाने के मौके मिल रहे हैं, उनकी अपनी अहमियत और जरूरत है। वो इन कहानियों को मनोरंजन के जरिए पेश कर रही हैं। उन मुद्दों पर डॉक्यूमेंट्री भी बन सकती थी लेकिन चूंकि वो एंटरटेनमेंट के बिजनेस में हैं और यहां हर तरह के दर्शकों को जोड़ने की कोशिश रहती है।
Advertisement
इमरान हाशमी की मुस्लिम दर्शकों से अपील
फिल्म ‘हक’ में इमरान हाशमी भी अहम किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए क्योंकि वो इससे एक अलग तरह से जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जब ये मूवी उनके पास आई थी तो वो इसे करना चाहते थे। एक्टर के तौर पर ये आसान रोल नहीं था। अब्बास का किरदार काफी ग्रे है जो न पूरी तरह सही है, न पूरी तरह गलत। फिल्म ‘हक’ इस साल 7 नवंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।
ये भी पढ़ेंः Haq: 'मुस्लिम इस फिल्म को जरूर देखें...', इमरान हाशमी ने लोगों से की अपील, शाह बानो केस पर बनी है मूवी
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 29 October 2025 at 10:31 IST