अपडेटेड 27 January 2025 at 17:31 IST
Dhoom Dhaam Trailer: यामी गौतम-प्रतीक गांधी की 'धूम धाम' का ट्रेलर आउट, दिखा एक्शन-कॉमेडी का मिश्रण
‘धूम धाम’ में न्यूली वेड कपल कोयल और वीर की कहानी को दिखाया गया है। शादी की पहली रात एक रोमांचक मोड़ लेती है, जब दोनों के कमरे में गुंडे घुस आते हैं और दोनों के पीछे पड़ जाते हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Dhoom Dhaam Movie Trailer: यामी गौतम धर और प्रतीक गांधी स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘घूम धाम’ का ट्रेलर जारी हो चुका है। ऋषभ सेठ के निर्देशन में बनी फिल्म के ट्रेलर में एक्शन, कॉमेडी के साथ रोमांच भी है।
नेटफ्लिक्स इंडिया ने आगामी पारिवारिक ड्रामा ‘धूम धाम’ का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सोमवार को जारी किया। ‘धूम धाम’ में न्यूली वेड कपल कोयल और वीर की कहानी को दिखाया गया है। शादी की पहली रात एक रोमांचक मोड़ लेती है, जब दोनों के कमरे में गुंडे घुस आते हैं और दोनों के पीछे पड़ जाते हैं।
यामी गौतम ने फिल्म के बारे में बात की और कहा, "कोयल ने बिना किसी दबंगई के सामान्य 'दुल्हन' जैसे स्टीरियो-टाइप को चुनौती दी है। मुझे यकीन है कि बहुत सी लड़कियां कोयल के किरदार के साथ जुड़ाव महसूस करेंगी। मुझे ‘धूम धाम’ में भूमिका निभाने में बहुत मजा आया। यह फिल्म मनोरंजन से भरी है और मैं इस वेलेंटाइन डे पर फिल्म की रिलीज को लेकर बहुत उत्साहित हूं।”
प्रतीक गांधी ने फिल्म में अपने किरदार को लेकर बात की। उन्होंने कहा, “वीर की भूमिका निभाना मेरे लिए एक नया अनुभव था। मुझे यह बहुत पसंद आया क्योंकि वह (वीर) आम रोमांटिक कॉमेडी हीरो नहीं है - वह भरोसेमंद है, मगर कमजोर भी है। फिल्म में इमोशन्स के साथ कॉमेडी है तो एक्शन भी है। मैं बहुत उत्साहित हूं।”
Advertisement
फिल्म की रिलीज को लेकर निर्देशक ऋषभ सेठ ने कहा, “‘धूम धाम’ के साथ, हम प्यार को उसकी सभी गड़बड़ियों के साथ तलाशना चाहते थे। यह केवल दो लोगों के एक साथ आने की कहानी नहीं है। यह इस बारे में है कि कैसे प्यार अप्रत्याशित परिस्थितियों में भी जिंदा रह सकता है।” उन्होंने आगे बताया, “यामी और प्रतीक अपने किरदार में सहज आकर्षण लाते हैं, जो कोयल और वीर की कहानी को और भी अधिक मनोरंजक बना देता है।"
ऋषभ सेठ के निर्देशन में तैयार फिल्म का निर्माण बी62 स्टूडियो के आदित्य धर और लोकेश धर ने जियो स्टूडियो की ज्योति देशपांडे के साथ मिलकर किया है। फिल्म 'धूम धाम' 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 27 January 2025 at 17:31 IST