अपडेटेड 24 July 2021 at 14:28 IST

यामी गौतम ने शुरू की आने वाली फिल्म 'LOST' की शूटिंग; शेयर की तस्वीर

एक्ट्रेस यामी गौतम शादी के बाद एक बार फिर अपने काम पर वापस आ गई है। यामी ने अपने वर्क लाइफ के बारे में बात करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है।

Follow : Google News Icon  
Yami Gautam Kickstarts The Shoot For Her Upcoming Movie 'Lost' In Kolkata;
Yami Gautam Kickstarts The Shoot For Her Upcoming Movie 'Lost' In Kolkata; | Image: self

एक्ट्रेस यामी गौतम शादी के बाद एक बार फिर अपने काम पर वापस आ गई है। यामी ने अपने वर्क लाइफ के बारे में बात करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट 'लॉस्ट' (Lost) की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में यामी दिग्गज एक्टर पंकज कपूर के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म को अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा निर्देशित किया जाएगा।

यामी ने अपने इंस्टाग्राम पर कोलकाता के एक होटल से अपना एक वीडियो शेयर किया। एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपनी फिल्म 'लॉस्ट' के शेड्यूल को शुरू करने के लिए कोलकाता पहुंची हैं। गौतम मैरून रंग का सूट पहने नजर आई और साथ ही उन्होंने अपने बालों को बांध रखा है। एक्ट्रेस ने अपने मेकअप को सिंपल रखा और मैचिंग मैरून कलर की बिंदी के साथ गोल्डन ईयररिंग्स से अपने लुक को पूरा किया। हाल ही में यामी ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया था। 'लॉस्ट' में यामी गौतम एक क्राइम रिपोर्टर के रूप में नजर आएंगी। फिल्म में पंकज कपूर, राहुल खन्ना, नील भूपालम और पिया वाजपेयी भी दिखाई देंगे ।

आपको बता दें, यामी गौतम अगली बार हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूत पॉइस' में नजर आएंगी। एक्ट्रेस ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। फिल्म में सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडीज और जावेद जाफरी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 17 सितंबर 2021 को Disney+ Hotstar पर रिलीज होने वाली है।

बता दें कि यामी गौतम ने इसी साल 4 जून को फिल्म निर्माता आदित्य धर के साथ शादी रचाई थी। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी की कई तस्वीरें साझा कीं। हाल ही में यामी ने अपने हल्दी सेरेमनी से एक अनदेखी वीडियो शेयर की जिसमें उनके पिता भी मौजूद हैं। एक्ट्रेस ने अपने पिता को उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए यह वीडियो साझा किया था।

इसे भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर ने ब्लू बैकलेस ड्रेस से जीता फैंस का दिल; तस्वीरें हुईं VIRAL

Advertisement

Published By : Yashika Anand

पब्लिश्ड 24 July 2021 at 14:28 IST