sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:59 IST, February 4th 2025

World Cancer Day: ताहिरा कश्यप, इमरान हाशमी ने की पीएमजेएवाई योजना की सराहना

दुनियाभर में 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है। फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप और अभिनेता इमरान हाशमी ने कैंसर और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) के विषय में न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की।

Emraan Hashmi
Emraan Hashmi | Image: therealemraan/Instagram

दुनियाभर में 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है। फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप और अभिनेता इमरान हाशमी ने कैंसर और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) के विषय में न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की। सितारों ने योजना को निर्धन पृष्ठभूमि से आने वाले लोगों के लिए महत्वपूर्ण बताया।

ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़कर जीत हासिल करने वाली फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की भी सराहना की। उन्होंने कहा, “विश्व कैंसर दिवस पर मैं आयुष्मान भारत और पीएम-जेएवाई योजना की तारीफ करती हूं। यह उन लोगों के इलाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जो गरीब परिवार से आते हैं। कैंसर का इलाज एक ऐसी प्रक्रिया है, जो आपकी ईमानदारी, ताकत और धैर्य की परीक्षा लेती है। कैंसर का पता चलते ही उसका इलाज ही मरीजों का सहारा होता है।”

सरकारी योजनाओं की सराहना करते हुए ताहिरा ने आगे कहा, “मैं सरकारी योजनाओं की दिल से सराहना करती हूं, जो उन करोड़ों लोगों के लिए रोशनी की किरण है, एक आशा है, जिन्हें कैंसर है। हम साथ हैं और जागरूक हैं तो कैंसर को हरा सकते हैं।”

अभिनेता इमरान हाशमी के बेटे अयान 4 साल की उम्र में कैंसर के शिकार हो चुके हैं। अभिनेता ने सरकारी योजनाओं की तारीफ के साथ लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि हर किसी की जिंदगी मायने रखती है। उन्होंने कहा, “मेरा बेटा अयान कैंसर से जंग लड़ चुका है। इस मुश्किल घड़ी में हमारे साथ दो ताकत और बड़ी सपोर्ट थी: पहला कैंसर का शुरुआती दौर में पता चलना और समय पर इलाज होना।”

अभिनेता ने आगे कहा, "मैं आयुष्मान भारत और पीएम-जेएवाई योजनाओं की तारीफ करता हूं, जो करोड़ों परिवारों के लिए एक आशा है। यह योजना गरीब परिवार से आने वाले कैंसर मरीजों के इलाज को सरल बनाती है। मैं आप सभी लोगों से अपील करता हूं कि आप जागरूक रहें। आइए मिलकर कैंसर के खिलाफ लड़ते हैं।”

ये भी पढेंः World Cancer Day: इन एक्ट्रेस ने दी कैंसर को मात

अपडेटेड 14:59 IST, February 4th 2025