अपडेटेड 8 July 2025 at 23:44 IST

Wimbledon 2025: विराट कोहली के बाद अवनीत कौर भी पहुंचीं विम्बलडन, नेटिजंस ने ली चुटकी, बोले- इसलिए अनुष्का का मूड खराब…

Wimbledon 2025: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा लंदन में हैं तो ऐसे में वो विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट देखने कैसे ना जाते। उसी दिन अवनीत कौर भी विंबलडन टूर्नामेंट देखने गई थीं जिसके बाद सोशल मीडिया पर भर-भरकर मीम्स आ रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Avneet Kaur at Wimbledon 2025 after Virat-Anushka
Avneet Kaur at Wimbledon 2025 after Virat-Anushka | Image: X

Wimbledon 2025: विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Virat Kohli and Anushka Sharma) इस समय इंग्लैंड में हैं। सोमवार को कपल टेनिस के लीजेंड्री प्लेयर नोवाक जोकोविच का विंबलडन मैच देखने पहुंचा था जहां से दोनों की तस्वीरें वायरल हो गई हैं। इस बीच, एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) भी विंबलडन टूर्नामेंट देखने गई थीं जिसके बाद सोशल मीडिया पर भर-भरकर मीम्स आ रहे हैं।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा लंदन में हैं तो ऐसे में वो विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट देखने कैसे ना जाते। वहां से कपल की ढेर सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 

विराट-अनुष्का के बाद अवनीत कौर भी पहुंचीं विम्बलडन

अब अवनीत कौर ने विम्बलडन 2025 से अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इस टेनिस टूर्नामेंट के लिए एक्ट्रेस वाइट टॉप के साथ वाइट शॉर्ट स्कर्ट पहनकर पहुंची थीं। अपने इस लुक को उन्होंने स्कार्फ, हैंडबैग, हाई हील्स और सनग्लासेस के साथ पूरा किया। अपने विम्बलडन एक्सपीरियंस के बारे में फैंस को बताते हुए अवनीत कैप्शन में लिखती हैं- ‘विम्बलडन में एक दिन। इस दिन के लिए धन्यवाद विम्बलडन। केवल एक ही विम्बलडन हो सकता है’।

बस फिर क्या था, जैसे ही अवनीत कौर ने ये तस्वीरें शेयर कीं, सोशल मीडिया पर रिएक्शन की सुनामी आ गई। लोगों ने याद किया कि कैसे उसी दिन विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी ये टूर्नामेंट देखने पहुंचे थे। 

Advertisement

एक ने लिखा- ‘विराट सर भी वहां थे, कमाल है’। वहीं दूसरा कमेंट करता है- ‘विराट सर के नाम पर लाइक्स की भींख मांगने आ गई’। एक ने चुटकी लेते हुए लिखा- ‘अच्छा इसलिए विराट कोहली विम्बलडन देखने गए थे क्योंकि अवनीत कौर भी वहां थी’। एक फैन ने मजाक करते हुए ये भी लिखा कि ‘शायद इसलिए ही अनुष्का शर्मा का मूड खराब था’।

जब विराट कोहली ने लाइक की अवनीत कौर की फोटो

सोशल मीडिया पर इसे लेकर मीम्स इसलिए बन रहे हैं क्योंकि कुछ समय पहले किंग कोहली ने इंस्टाग्राम पर अवनीत के फैन पेज पर उनकी एक फोटो लाइक कर दी थी। जैसे ही ये खबर आग की तरह फैली, बाद में क्रिकेटर ने सोशल मीडिया के जरिए दावा किया कि ऐसा एल्गोरिदम की वजह से हुआ है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः 44 साल की करीना कपूर ने समुद्र किनारे स्विमसूट में लगाई आग, बेबो की फिटनेस की तारीफ करते नहीं थक रहे फैंस

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 8 July 2025 at 23:44 IST