अपडेटेड 10 July 2023 at 19:16 IST
22 सालों में कोई हिट फिल्म नहीं दे पाए हैं सनी देओल, क्या Gadar-2 से बचेगा एक्टर का डूबता करियर?
सनी देओल और एक्ट्रेस अमीषा पटेल अपनी अपकमिंग फिल्म गदर-2 को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं। तारा और सकीना की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट रही हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और एक्ट्रेस अमीषा पटेल अपनी अपकमिंग फिल्म गदर-2 को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं। तारा और सकीना की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट रही हैं, जिसे देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। 'गदर: एक प्रेम कथा' को रिलीज हुए 22 साल हो चुके हैं और आज भी लोगों के दिलो-दिमाग में इसके गानों से लेकर डायलॉग्स तक बसे हुए हैं।
खबर में आगे पढ़ें...
- दांव पर लगा सनी देओल का करियर
- 2001 के बाद नहीं दी कोई हिट फिल्म
- क्या गदर-2 बचा पाएगी सनी का करियर?
फैंस काफी समय से गदर के सीक्वल का इंतजार कर रहे थे, जो अब आखिरकार अगस्त में खत्म होने वाला है। 'गदर-2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
"इंडियन" थी आखिरी हिट फिल्म
'गदर 2' फिल्म सनी देओल के करियर के लिए भी काफी अहम मानी जा रही है। कहा जा रहा है कि 'गदर 2' में सनी का करियर दांव पर लगा है। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले 22 सालों से सनी देओल एक हिट फिल्म देने के लिए तरस रहे हैं। जी हां, सनी देओल ने पिछले करीब 22 सालों में एक भी हिट फिल्म नहीं दी है। इसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि सनी का करियर डूबता चला जा रहा है और उनके इस डूबते करियर को अब केवल 'गदर-2' का सहारा है।
ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर है 'गदर: एक प्रेम कथा'
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'गदर: एक प्रेम कथा' साल 2001 में रिलीज हुई थी और ये फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसके बाद इसी साल यानी 2001 में सनी ने एक और हिट फिल्म दी, जिसका नाम था "इंडियन"। देशभक्ति से भरपूर इस फिल्म सनी की दमदार एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा, लेकिन इसके बाद उनके करियर को तो मानो नजर ही लग गई। इंडियन के बाद कोई भी हिट फिल्म देने में सनी देओल कामयाब नहीं हो पाए हैं।
Advertisement
दो फिल्मों को मिला ठीक ठाक रिस्पॉन्स
इसके बाद सनी ने 'मां तुझे सलाम', 'शहीद', 'जानी दुश्मन', 'जो बोले सो निहाल' जैसी ढेरों फिल्मों में काम किया, लेकिन एक भी फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। हालांकि साल 2007 में आई 'अपने' को ठीक ठाक रिस्पॉन्स जरूर मिला था। इसके अलावा उनकी फिल्म 'यमला पगला दीवाना' भी सेमी हिट रही। हालांकि गौर करने वाली बात ये है कि इस दौरान सनी देओल को उनकी फैमिली के साथ होने का फायदा मिला था। जी हां, इन दोनों ही फिल्मों में सनी के साथ उनके पिता धर्मेंद्र और भाई बॉबी देओल नजर आए थे। देओल फैमिली को देखने के लिए लोग थिएटर में खींचे आए और ये फिल्में चल गई।
अब सनी देओल को 'गदर-2' से काफी उम्मीदें हैं। इस फिल्म का चलना सनी देओल के करियर के लिए काफी अहम है। हालांकि 'गदर 2' को भी 'गदर: एक प्रेम कथा' की तरह फैंस का प्यार मिल पाता है या नहीं, ये आने वाले समय में ही पता चल पाएगा।
Advertisement
Published By : Digital Desk
पब्लिश्ड 10 July 2023 at 19:11 IST