अपडेटेड 13 August 2024 at 14:19 IST
सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए आखिर क्यों फिल्म 'शेरशाह' है बेहद खास?
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शेरशाह' को हिंदी सिनेमा में आज पूरे तीन साल हो गए हैं। यह फिल्म शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है, जिनका किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निभाया था।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शेहशाह' को हिंदी सिनेमा में आज पूरे तीन साल हो गए हैं। यह फिल्म शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है, जिनका किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निभाया था। एक्टर ने आईएएनएस से साक्षात्कार में बताया कि फिल्म उनके लिए खास क्यों है?
आईएएनएस से बात करते हुए, सिद्धार्थ ने कहा, "शेरशाह मेरे लिए एक खास फिल्म है। यह मेरी पहली फिल्म थी जिसे नेशनल अवॉर्ड मिला।"
उन्होंने कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाने को लेकर कहा, "कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार में ढलने की प्रक्रिया रोमांचक और फायदेमंद थी।"
जब उनसे उनकी जिंदगी में इस फिल्म को अहमियत को लेकर सवाल पूछा गया, तो सिद्धार्थ ने कहा, "बहुत कम ही ऐसी फिल्में देखने को मिलती हैं, जिन्हें एक साल बाद भी बेपनाह प्यार मिल रहा होता हैं और 'शेरशाह' उनमें से एक है। इसका जादू आज भी पूरी दुनिया में छाया हुआ है और लोगों के दिल आज भी इसके साथ धड़क रहे हैं। मैंने ये कहानी स्क्रीन पर कही और इस बात पर मुझे गर्व है।"
Advertisement
12 अगस्त को सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, ''शेरशाह को तीन साल हो गए हैं। कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाना मेरे करियर के सबसे खूबसूरत एक्सपीरियंस में से एक था ।''
उन्होंने अपने पोस्ट में विक्रम बत्रा के माता-पिता के साथ भी तस्वीर शेयर की। इसमें कियारा आडवाणी भी दिखाई दे रही हैं।
Advertisement
फिल्म में कियारा आडवाणी ने विक्रम बत्रा की मंगेतर डिंपल चीमा का किरदार निभाया था।
'शेहशाह' का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन और काश एंटरटेनमेंट ने किया था। फिल्म की कहानी और गानों को लोगों ने काफी पसंद भी किया।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 13 August 2024 at 14:19 IST