अपडेटेड 17 December 2024 at 23:48 IST

प्रतीक गांधी ने 'अग्नि' में निभाए फायर फाइटर की भूमिका को क्यों बताया सबसे खास?

फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल अभिनेता प्रतीक गांधी ने अपनी हालिया रिलीज ‘अग्नि’ में निभाए ‘फायर फाइटर’ की भूमिका को लेकर बात की। अभिनेता ने फायर फाइटर की भूमिका को करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण और शानदार अनुभव बताया।

Pratik Gandhi
प्रतीक गांधी | Image: IANS

Pratik Gandhi: फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल अभिनेता प्रतीक गांधी ने अपनी हालिया रिलीज ‘अग्नि’ में निभाए ‘फायर फाइटर’ की भूमिका को लेकर बात की। अभिनेता ने फायर फाइटर की भूमिका को करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण और शानदार अनुभव बताया। अभिनेता ने बताया, "अग्नि में फायर फाइटर की भूमिका निभाना मेरे करियर के सबसे चुनौतीपूर्ण और शानदार अनुभव रहा, क्योंकि इसने मुझे फायर फाइटर्स के साहस, लचीलेपन और बलिदान के बारे में गहराई के साथ जानकारी दी। इस रोल के बाद से मैं उनकी बहादुरी और उन छिपी चुनौतियों के बारे में जान पाया, जिसका वे रोजाना सामना करते हैं।"

उन्होंने कहा, " हमारी फिल्म के माध्यम से हम युवाओं को भारतीय अग्निशमन सेवा में शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगे और खुद को इस बड़े उद्देश्य के लिए समर्पित करेंगे।“ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता राहुल ढोलकिया द्वारा लिखित और निर्देशित अग्नि, फायर फाइटर्स के जीवन और देश में उनके सामने आने वाली चुनौतियों को दिखाती है। यह फिल्म इन गुमनाम नायकों की बहादुरी का सम्मान करती है और साथ ही एक नई और प्रभावशाली कहानी पेश करती है।

मनोरंजक कहानी को ढोलकिया ने शानदार अंदाज में पेश किया है, जो उन लोगों के बलिदान और साहस के बारे में बताती है, जो दूसरों की रक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं। फिल्म में प्रतीक गांधी ने निडर फायर फाइटर विट्ठल की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में प्रतीक गांधी के साथ दिव्येंदु, सैय्यामी खेर, साईं ताम्हणकर, जितेंद्र जोशी, उदित अरोड़ा और कबीर शाह भी प्रमुख भूमिका में हैं। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… मां बनने के बाद Radhika Apte का बेबी बंप वाला फोटोशूट वायरल

Advertisement

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 17 December 2024 at 23:48 IST