अपडेटेड 26 May 2025 at 17:55 IST

'वो किसी को दिखता नहीं...', Mr. India के सेट पर शेखर कपूर के साथ कौन था वो 11 साल का ‘अदृश्य’ बच्चा? 38 साल बाद किया खुलासा

Shekhar Kapur Mr. India: अनिल कपूर की 'मिस्टर इंडिया' को रिलीज हुए 38 साल पूरे हो चुके हैं। इस खास मौके पर फिल्म के डायरेक्टर शेखर कपूर ने एक बड़ा दिलचस्प खुलासा किया है।

Follow : Google News Icon  
Shekhar Kapur Mr. India
Shekhar Kapur Mr. India | Image: instagram

Shekhar Kapur Mr. India: हिंदी सिनेमा ने दशकों से ऐसी कई फिल्में दी हैं जो सालों बाद भी दर्शकों के दिलों दिमाग पर छाई हुई हैं। ऐसी ही एक फिल्म है अनिल कपूर की ‘मिस्टर इंडिया’ जिसे रिलीज हुए 38 साल पूरे हो चुके हैं। इस खास मौके पर फिल्म के डायरेक्टर शेखर कपूर ने एक बड़ा दिलचस्प खुलासा किया है।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म के सेट से एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है जिसमें अनिल कपूर बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं। इसके साथ शेखर कपूर ने लिखा कि कैसे सेट पर एकमात्र ‘अदृश्य’ व्यक्ति मिस्टर इंडिया ही नहीं था। उनके साथ हमेशा एक 11 साल का बच्चा भी रहता था, जिसे उनके अलावा कोई नहीं देख सकता था।

'मिस्टर इंडिया' के सेट पर शेखर कपूर के साथ था ‘अदृश्य’ बच्चा

ये फोटो शेयर करते हुए डायरेक्टर शेखर कपूर ने कैप्शन में लिखा- “मिस्टर इंडिया सेट पर इकलौता ‘अदृश्य’ व्यक्ति नहीं था। मेरे साथ हमेशा एक 11 साल का बच्चा रहता था, जिसे मेरे अलावा कोई नहीं देख सकता था। मैं उसे ‘मिनी मी’ कहता था क्योंकि 11 साल के बच्चे के रूप में वो मेरा दूसरा रूप था। उसमें 11 साल के बच्चे की तरह ही उत्सुकता, उत्साह, बेचैनी और अटेंशन स्पैन था”। 

डायरेक्टर ने आगे लिखा- “हर शॉट के बाद मैं ‘मिनी मी’ की ओर मुड़ता और अनुमति मांगता… और जब तक मुझे ‘मिनी मी’ के चेहरे पर खुशी, इमोशन या उत्साह नहीं दिखता… मैं शॉट को फिर से बनाता। मुझे लगता है कि इसीलिए मिस्टर इंडिया अभी भी जिंदा है और अभी भी ताजा और युवा महसूस करती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ‘मिनी मी’ एक दिन भी बड़ा नहीं हुआ है .. और अभी भी हर फ्रेम में खुशी से नाच रहा है”।

Advertisement

‘मिस्टर इंडिया’ की रिलीज के 38 साल पूरे

‘मिस्टर इंडिया’ एक साइंस फिक्शन सुपरहीरो फिल्म है जो 1987 में रिलीज हुई थी। इसकी कहानी और स्क्रीनप्ले सलीम-जावेद ने लिखा था जिसमें अनिल कपूर, श्रीदेवी, अमरीश पुरी, अशोक कुमार, सतीश कौशिक, अजीत वाच्छानी और शरत सक्सेना को अहम किरदार में देखा गया था।

ये भी पढ़ेंः तो इस वजह से परेश रावल ने छोड़ी Hera Pheri 3, तोड़ा करोड़ों फैंस का दिल, कानूनी पचड़े में फंसने के बाद वकील का बड़ा खुलासा

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 26 May 2025 at 17:55 IST