अपडेटेड 14 February 2024 at 09:27 IST
Mallika Rajput: कंगना संग किया काम, फिर राजनीति में रखा कदम, कौन थीं सिंगर जिनकी मौत से मची सनसनी
Mallika Rajput: आइए जान लेते हैं कि विजय लक्ष्मी उर्फ मल्लिका राजपूत थीं कौन जिन्होंने 35 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Mallika Rajput: सिंगर मल्लिका राजपूत के निधन की खबर ने सबको चौंका दिया है। यूपी के सुल्तानपुर में उनका शव फंदे से लटका हुआ मिला है। अब ये सुसाइड है या कुछ और… ये तो पुलिस जांच में ही पता चल पाएगा। इससे पहले आइए जान लेते हैं कि विजय लक्ष्मी उर्फ मल्लिका राजपूत थीं कौन जिन्होंने 35 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया।
मल्लिका राजपूत एक सिंगर और एक्ट्रेस थीं जो बीते कुछ सालों में कई प्रोजेक्ट का हिस्सा रह चुकी थीं। मंगलवार को उनका शव मिलने से फिल्म इंडस्ट्री में सनसनी मच गई है। पुलिस उनकी मौत की जांच में जुट गई है और पूरा मामला पोस्टपार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुल पाएगा।
कौन थीं मल्लिका राजपूत?
मल्लिका राजपूत सुल्तानपुर के सीताकुंड क्षेत्र की रहने वाली थीं जहां उन्हें मृत पाया गया। उनका असली नाम विजय लक्ष्मी था जो कंगना रनौत जैसी सुपरस्टार के साथ भी काम कर चुकी थीं। उन्होंने कंगना की 2014 में आई फिल्म ‘रिवॉल्वर रानी’ में सपोर्टिंग एक्ट्रेस का रोल किया था। इसके अलावा, वह मशहूर सिंगर शान के गाने ‘यारा तुझे’ के म्यूजिक वीडियो में भी नजर आई थीं।
मल्लिका राजपूत ने राजनीति में भी आजमाया था हाथ
ग्लैमर की चमक धमक के अलावा, मल्लिका राजपूत ने राजनीति के क्षेत्र में भी अपना योगदान दिया। वह 2016 में भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी थीं और दो साल बाद ही पार्टी से अलग भी हो गईं। ऐसा कहा जाता है कि उन्हें 2022 में यूपी में भारतीय सवर्ण संघ का राष्ट्रीय महासचिव भी नियुक्त किया गया था।
Advertisement
मल्लिका राजपूत काफी टैलेंटिड थीं। वह एक ट्रेन्ड कथक डांसर और राइटर भी थीं। उन्हें गजल लिखने का भी शौक था और धीरे धीरे अध्यात्म की तरफ बढ़ने लगी थीं। अपने आखिरी दिनों में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कई कविताएं शेयर की थीं।
मल्लिका राजपूत की मौत की जांच
मल्लिका राजपूत का शव उनके कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला था। पुलिस ने कहा कि ये देखने में आत्महत्या का मामला लग रहा है। हालांकि, पूरा सच जांच के बाद ही सामने आ पाएगा। सिंगर की मां ने कहा कि उन्हें नहीं पता मल्लिका की मौत कब हुई क्योंकि सभी घरवाले सो रहे थे। इस बीच, सिंगर के घर में आपसी कलह की बात भी सामने आ रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि मौत से पहले मल्लिका की अपने परिवारवालों से लड़ाई हुई थी।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 14 February 2024 at 07:18 IST