अपडेटेड 25 September 2024 at 15:55 IST
कौन हैं उर्मिला के पति मोहसिन? जिन्हें 'आतंकी' बुलाए जाने पर कभी भड़की थीं, अब ले रहीं तलाक!
Urmila Matondkar Divorce: उर्मिला मातोंडकर ने 8 साल पहले एक कश्मीरी मॉडल मोहसिन अख्तर मीर से शादी की थी। ऐसी खबरें हैं कि दोनों अब तलाक ले रहे हैंं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Urmila Matondkar Divorce: एक समय पर बॉलीवुड पर राज करने वाली उर्मिला मातोंडकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। हालांकि, कारण उनकी कोई नई फिल्म नहीं, बल्कि उनका तलाक है। खबरों की माने तो रंगीला स्टार शादी के आठ साल बाद अपने पति मोहसिन अख्तर मीर (Mohsin Akhtar Mir) से तलाक ले रही हैं।
फैंस को बड़ा झटका लगा जब अचानक से ऐसी खबरें आई कि उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर मीर ने तलाक के लिए फाइल भी कर दिया है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि आखिर मोहसिन हैं कौन, जिनसे आठ साल पहले 2016 में उर्मिला ने सबके खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी।
कौन हैं उर्मिला मातोंडकर के पति मोहसिन?
मोहसिन अख्तर मीर एक कश्मीरी मॉडल हैं जिन्होंने बॉलीवुड में किस्मत आजमाने के लिए 21 साल की उम्र में मुंबई आने का फैसला किया। बाद में 2007 में वह Mr. India कंपटीशन में रनर अप भी रहे। हालांकि, एक्टिंग में उन्हें पहला मौका 2009 में फिल्म ‘इट्स ए मैन वर्ल्ड’ से मिला और उसके बाद ‘लक बाय चांस’, ‘मुंबई मस्त कलंदर’ और ‘बीए पास’ जैसी फिल्मों में नजर आए।
जब एक्टिंग में मोहसिन को सफलता नहीं मिली तो उन्होंने बिजनेस की दुनिया में कदम रख दिया। वो फैशल डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लेवल के साथ काम करते हैं। साथ ही साथ उनका कश्मीरी एंब्रॉयडरी का भी कारोबार है।
Advertisement
जब मोहसिन को ‘आतंकवादी’ बुलाए जाने पर भड़कीं उर्मिला
उर्मिला अपने पति मोहसिन से 10 साल बड़ी हैं। दोनों ने इंटरफेथ मैरिज की थी और उनकी शादी पर खूब बवाल हुआ। मोहसिन को ‘आतंकवादी’ और ‘पाकिस्तानी’ तक कहकर बुलाया गया। इसी पर एक्ट्रेस ने 2020 में ट्रोलर्स पर जोरदार पलटवार किया था। उर्मिला ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हर चीज की एक लिमिट होती है।
उन्होंने बताया कि कैसे उनके वीकीपीडिया पेज में भी छेड़खानी करते हुए उनकी मां का नाम बदलकर रुखसाना अहमद और पिता का नाम शिविंदर सिंह कर दिया था। उर्मिला ने कहा कि उनके पति ना केवल मुस्लिम हैं, बल्कि एक कश्मीरी मुस्लिम हैं। दोनों अपने-अपने धर्मों का सख्ती से पालन करते हैं।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 25 September 2024 at 15:53 IST