अपडेटेड 14 October 2024 at 22:32 IST

कौन है असली सिंघम? अजय देवगन की पत्नी काजोल ने दिया दिल जीतने वाला बयान

बॉलीवुड अभिनेत्री और एक्टर अजय देवगन की पत्नी काजोल से सोमवार को जब पूछा गया कि घर में बॉस कौन है तो उन्होंने खुद को 'असली सिंघम' बताया।

Kajol
Kajol | Image: Varinder Chawla

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल से सोमवार को जब पूछा गया कि घर में बॉस कौन है तो उन्होंने खुद को 'असली सिंघम' बताया। काजोल अपनी नई फिल्म 'दो पत्ती' में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं। अभिनेत्री ने 'सिंघम' स्टार अजय देवगन की पत्नी हैं। वह 'सिंघम अगेन' में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।

काजोल से जब पूछा गया कि घर में असली सिंघम कौन है तो उन्होंने अपनी तरफ उंगली दिखाते हुए कहा, “मैंने यह पहले भी कहा है, और मैंने हर मंच पर कहा है कि 'असली सिंघम'।” उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस की भूमिका निभाने के लिए उन्होंने अजय देवगन से कोई टिप्स नहीं ली है।

शशांक चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित और कनिका ढिल्लन द्वारा लिखित 'दो पत्ती' फिल्म 25 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। काजोल से जब यह पूछा गया कि क्या वास्तविक जीवन में उन्हें धोखा मिला है तो उन्होंने कहा कि हां, लेकिन इस बारे में कुछ बताने से इनकार कर दिया क्योंकि “यह बहुत व्यक्तिगत है।''

Advertisement

इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड सीरीज से पहले गौतम गंभीर ने क्यों कहा- '100 रन पर आउट होगी टीम इंडिया', ये है बड़ी वजह

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 14 October 2024 at 22:32 IST