अपडेटेड 20 August 2024 at 22:37 IST

कौन है सोनम कपूर की जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा? एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर ने बेटे वायु के दूसरे जन्मदिन पर उसे अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा बताया है।

Sonam Kapoor
सोनम कपूर | Image: IANS

Sonam Kapoor: फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर ने बेटे वायु के दूसरे जन्मदिन पर उसे अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा बताया है। सोनम ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे का एक स्लो-मोशन वीडियो साझा किया, जिसमें उनका बेटा नन्हें पैरों से भागता दिख रहा है। हालांकि इस क्लिप में उनके बेटे का चेहरा नहीं दिख रहा है।

पोस्ट में उन्होंने लिखा, “मेरे बच्चे का आज दूसरा जन्मदिन है!!! हमारे प्यारे, अनमोल वायु को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं! मां होना सबसे बड़ा उपहार है। तुमने हमारे जीवन को खुशी, हंसी, और आश्चर्य से भर दिया है।” अभिनेत्री ने लिखा कि वायु के साथ, हर दिन एक नई साहसिक यात्रा की तरह है, जिसमें “तुम्हारी लगातार सवाल करने की आदत, तुम्हारी हंसी, और तुम्हारा मीठा, प्यारा स्वभाव” शामिल है।

उन्होंने आगे कहा, “तुम हमारे संसार में इतनी रौशनी और खुशी लेकर आये हो जिससे हर पल और भी सुंदर बन गया है और हर रिश्ता मजबूत हो गया है। तुम्हारे कारण तुम्हारे डैडा और मेरे बीच प्यार इतना गहरा हो गया है जिसके बारे में हमने कभी सोचा भी नहीं था। तुमने उन सभी को शुद्ध, अपार खुशी दी है जो तुम्हें प्यार करते हैं - तुम्हारी नानी और नाना, दादी और बाबा, काका मासी, मासी और चाचा। तुम्हारी स्वीट स्पिरिट और एनर्जी हमारे परिवार को पूरा करती है, और हम बेहद धन्य महसूस कर रहे हैं कि तुम हमारी जिंदगी में हो।”

सोनम ने वायु को अपना सूरज, संगीत, छोटे जीनियस और उनकी अंतहीन “खुशी का स्रोत” कहते हुए आगे लिखा, “हम तुम्हें इतना प्यार करते हैं कि शब्दों में बयां नहीं कर सकते, और जल्द से जल्द उन चीजों को देखना चाहते हैं जो तुम हमारी जिंदगी में लाते रहोगे।”

Advertisement

सोनम ने नौ साल तक डेटिंग करने के बाद अपने दोस्त आनंद आहूजा से 2018 में शादी की थी। शादी के चार साल बाद 2022 में कपल के बेटा हुआ था, जिसका नाम उन्होंने वायु रखा था। सोनम कपूर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के साथ "ब्लैक" में सहायक निर्देशक के रूप में की थी।

उन्होंने 2007 में रणबीर कपूर के साथ "सांवरिया" के साथ एक्टिंग में कदम रखा। इसके बाद वह “पैडमैन”, “वीरे दी वेडिंग”, “एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा”, “संजू”, और “ब्लाइंड” जैसी लोकप्रिय फिल्मों में नजर आईं। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… Call Me Bay Trailer: 'कॉल मी बे' से धमाल मचाने को तैयार अनन्या पांडे

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 20 August 2024 at 22:37 IST