अपडेटेड 15 June 2021 at 20:41 IST

जब सतीश कौशिक ने प्रेग्नेंट नीना गुप्ता को दिया शादी का ऑफर, कहा- ‘मसाबा बन जाएगी मेरी बेटी’

टैलेंटिड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) की बहुप्रतीक्षित आत्मकथा- ‘सच कहूं तो’ (Sach Kahun Toh) कल, यानी 14 जून, 2021 को लॉन्च हो गई है।

Follow : Google News Icon  
| Image: self

टैलेंटिड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) की बहुप्रतीक्षित आत्मकथा- ‘सच कहूं तो’ (Sach Kahun Toh) कल, यानी 14 जून, 2021 को लॉन्च हो गई है। एक्ट्रेस ने अपनी आत्मकथा में उन दिनों के बारे में बात की जब वह बिना शादी के गर्भवती हो गई थी और अपनी बेटी मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) को जन्म देने वाली थी। उन्होंने खुलासा किया कि उनके करीबी दोस्त और सीनियर बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने उन्हें शादी करने का ऑफर दिया था। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)

जब सतीश कौशिक ने दिया नीना गुप्ता को शादी का ऑफर

गौरतलब है कि नीना, विव रिचर्ड्स के बच्चे के साथ गर्भवती थीं। तब उनके ‘जाने भी दो यारो’ के को-स्टार सतीश ने उनसे कहा था कि अगर बच्चा ‘सांवला’ पैदा हुआ तो वह सभी को बता सकती हैं कि मसाबा उनकी और सतीश की संतान हैं।

बता दें कि नीना 1980 के दशक में गर्भवती हो गईं थीं जब वह वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विव रिचर्ड्स (Viv Richards) के साथ रिलेशनशिप में थीं। उन्होंने 1989 में अपनी बेटी का दुनिया में स्वागत किया और मशहूर फैशन डिजाइनर को सिंगल मदर के रूप में पाला। हालांकि, 31 वर्षीय के जन्म से पहले, नीना गुप्ता के ‘स्वर्ग’ के को-स्टार सतीश कौशिक ने उन्हें शादी का प्रपोजल दिया था। अपनी नई रिलीज़ हुई किताब में, 62 वर्षीया ने खुलासा किया कि सतीश ने उनसे कहा, “चिंता मत करो, अगर बच्चा सांवली त्वचा के साथ पैदा हुआ, तो आप बस इतना कह सकते हैं कि यह मेरा है और हम शादी कर लेंगे। किसी को जरा भी शक नहीं होगा।”

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Masaba (@masabagupta)

सच कहूं तो की कल रिलीज पहले, करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने नीना गुप्ता की आत्मकथा का विमोचन किया था। दोनों के बीच वर्चुअल इंटरव्यू भी हुआ जिसमें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्ट्रेस ने किताब से जुड़ी कुछ डिटेल्स साझा की। बेबो के साथ बातचीत के दौरान, नीना ने अपने एक एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में भी खुलकर बात की, जिसने आखिरी समय में शादी से मना कर दिया था।

Advertisement

नीना ने कहा- “मैंने उस लड़के के बारे में बात की है जिससे मेरी शादी होने वाली थी और आखिरी मिनट में, मैं दिल्ली में अपने कपड़े बनवाने गई थी, उसने फोन किया और कहा, 'मैं तुमसे शादी नहीं करना चाहता।' मुझे आज तक पता नहीं क्यों। लेकिन मैं क्या कर सकती थी? मैंने मूव ऑन कर लिया। मुझे उससे शादी करना अच्छा लगता। उनके माता-पिता के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान था। मैं उनके घर में रह रही थी। वह पढ़ेंगे, वह जीवित हैं, शादीशुदा हैं और उनके बच्चे हैं।”

ये भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला ने मिट्टी में लिपटे हुए शेयर की फोटो, फैंस ने मजाक उड़ाते हुए कहा- ‘नायक 2.0’

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 15 June 2021 at 20:35 IST