sb.scorecardresearch

Published 11:48 IST, October 10th 2024

'पत्नी-परिवार के लिए तरसता हूं...', जब सिमी ग्रेवाल से बोले थे रतन टाटा, दोनों का भी चला था अफेयर

रतन टाटा ने बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल को डेट किया था। खुद सिमी ने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था। बाद में उनका रिश्ता टूट गया।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Ratan Tata with Simi Garewal
रतन टाटा और सिमी ग्रेवाल | Image: X

Ratan Tata Death News: आज अपना एक अनमोल 'रत्न' खाने पर पूरा देश गमगीन है। हर कोई रतन टाटा को नम आंखों के साथ विदाई दे रहा है। रतन टाटा एक ऐसी शख्सियत थे, जिन्हें सभी पसंद करते थे। वह अपनी दरियादिली, नेक कामों और सादिगी से अक्सर लोगों का दिल जीत लेते थे।

रतन टाटा ने अपनी पूरी जिंदगी देश के नाम कर दी, लेकिन वह खुद आजीवन अकेले रहे। ऐसा नहीं है कि रतन टाटा को कभी प्यार नहीं हुआ या उन्होंने शादी के बारे में नहीं सोचा। उन्होंने खुद बताया था कि चार बार ऐसे मौके आए जब वह शादी के लिए तैयार थे, लेकिन किसी न किसी वजह से उनके रिश्ते मुकाम तक नहीं पहुंच पाए।

अधूरी रही रतन टाटा-सिमी ग्रेवाल की लव स्टोरी

मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि रतन टाटा ने बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल को डेट किया था।  खुद सिमी ने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था। बाद में उनका रिश्ता टूट गया। अलग होने के बाद भी रतन टाटा और सिमी ग्रेवाल अच्छे दोस्त बने रहे।

सिमी ग्रेवाल ने ‘दोस्त' को कहा अलविदा

रतन टाटा के निधन पर अब सिमी ग्रेवाल ने एक इमोशनल पोस्ट कर अपने 'दोस्त' को अलविदा कहा है। उन्होंने एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए कहा, "वह कह रहे हैं कि तुम चले गए... तुम्हारे जाने का दुख बर्दाश्त कर पाना मुश्किल है। बहुत मुश्किल, अलविदा मेरे दोस्त।"

रतन टाटा एक बार उनके शो Rendezvous with Simi Garewal में भी आए थे, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बातें बताई थीं। उन्होंने कहा था कि कई बार पत्नी और परिवार न होने के लिए वह काफी अकेलापन महसूस करते हैं और उनके लिए तरसते हैं।

'कई बार शादी करने को तैयार था, लेकिन...'

सिमी ग्रेवाल ने जब रतन टाटा से पूछा था कि उन्होंने शादी क्यों नहीं की? इस पर रतन टाटा ने कहा था कि बहुत सारी चीजें हुईं, जिन्होंने मुझे शादी करने से रोक दिया। उन्होंने कहा कि कभी समय नहीं था और फिर मैं काम में इतना व्यस्त हो गया कि टाइम नहीं मिला। कई बार ऐसा हुआ जब मैं शादी करने के नजदीक पहुंचा, लेकिन बात नहीं बन पाई।

उन्होंने आगे यह भी कहा था कि कई बार होता है जब पत्नी और परिवार न होने से मैं अकेलापन महसूस करता हूं। कभी-कभी इसके लिए तरसता भी हूं। फिर कभी उस आजादी का आनंद लेता हूं कि मुझे किसी और की भावनाओं या किसी और की चिंताओं के बारे में परेशान होने की जरूरत नहीं है।

9 अक्टूबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में रतन टाटा ने अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जिसके बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। रतन टाटा ने मार्च 1991 से दिसंबर 2012 तक नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक बनाने वाली कंपनी 'टाटा संस' के अध्यक्ष के रूप में टाटा समूह का नेतृत्व किया। टाटा ग्रुप को बुलंदियों तक ले जाने में रतन टाटा की सबसे अहम भूमिका रही। रतन टाटा को देश हमेशा दरियाद‍िली इंसान और मुसीबत में देश के लिए हमेशा तैयार रहने वाले उद्योगपति के रूप में याद करेगा।

यह भी पढ़ें: Ratan Tata: वो दर्द...जो रतन टाटा को सताता रहा, कोई और ना तड़पे इसके लिए कर गए बड़ा काम

Updated 19:25 IST, October 10th 2024