अपडेटेड 2 February 2024 at 15:08 IST

Poonam Pandey: 2011 के वर्ल्ड कप का वो वाक्या जिससे सुर्खियों में आई थीं एक्ट्रेस

Poonam Pandey Controversies: पूनम पांडे सबसे पहले सुर्खियों में तब आई थीं जब 2011 के वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने चौंकाने वाला ऐलान किया।

Follow : Google News Icon  
Poonam Pandey Controversies
पूनम पांडे | Image: instagram

Poonam Pandey Controversies: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे के निधन (Poonam Pandey Death) की खबर ने सबको हैरान कर दिया है। पूनम पांडे की उम्र मात्र 32 साल थी जब उन्होंने सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) के चलते दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। पूनम का हमेशा विवादों से गहरा नाता रहा है। सबसे पहले वह सुर्खियों में तब आई थीं जब 2011 के वर्ल्ड कप (Poonam Pandey 2011 World Cup) के दौरान उन्होंने चौंकाने वाला ऐलान किया। 

पूनम पांडे ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया था जिनमें ‘नशा’, ‘जर्नी ऑफ कर्मा’, ‘गलती सिर्फ तुम्हारी’, ‘मालिनी एंड कंपनी’, ‘उवा’ आदि शामिल हैं। उनकी डेब्यू फिल्म ‘नशा’ थी जो 2013 में रिलीज हुई थी लेकिन पूनम पांडे का नाम लाइमलाइट में 2011 में ही आ गया था।

पूनम पांडे ने जब 2011 में किया न्यूड होने का ऐलान

ये वाक्या है 2011 का जब क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जा रहा था। उस समय मॉडल पूनम पांडे ने कुछ ऐसी अनाउंसमेंट कर दी थी जिसके बाद वह रातों रात सुर्खियों में आ गईं। उन्होंने सरेआम ऐलान किया कि अगर वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) जीत गई तो वह सबके सामने अपने कपड़े उतार देंगी। उन्होंने BCCI को इसके बारे में सूचित भी किया था लेकिन क्रिकेट बोर्ड ने जाहिर तौर पर उन्हें ऐसा करने की इजाजत नहीं दी। 

किसी लड़की का इतना बोल्ड बयान देना बड़ी बात थी। भले ही उन्हें कपड़े उतारने की परमिशन नहीं मिली हो, लेकिन इस बयान ने उन्हें रातों रात सुर्खियों में ला दिया था। उन्होंने ये ऐलान तब किया था जब वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया की टक्कर श्रीलंका से होनी थी। तब उन्होंने एक वीडियो जारी कर न्यूड होने का वादा किया था। बाद में भारत जीत भी गया था लेकिन पूनम अपना वादा पूरा नहीं कर पाई थीं। 

Advertisement

इस बयान के बाद पूनम पांडे के घर हुआ था बवाल

एक्ट्रेस ने बाद में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि कैसे इस बयान के बाद उनके घर में ड्रामा शुरू हो गया था। उनके पिता परेशान हो गए थे, उनकी मां उन्हें पीटने लगी थीं। तब पूनम ने साफ किया कि उन्होंने ऐसा बयान केवल लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए दिया था, वे असल में ऐसा नहीं करतीं।

ये भी पढ़ेंः Poonam Pandey: 'इतनी बड़ी बीमारी फिर भी चेहरे पर स्माइल', एक्ट्रेस के निधन पर फैंस यूं कर रहे रिएक्ट
 

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 2 February 2024 at 14:54 IST