अपडेटेड 12 December 2024 at 12:55 IST
जब डायरेक्टर बन रणबीर की बुआ को PM मोदी ने बोला CUT, कपूर फैमिली संग बातचीत में दिखा फिल्मी अंदाज
कपूर फैमिली संग मुलाकात के दौरान पीएम मोदी का फिल्मी अंदाज देखने को मिला। रणबीर कपूर की बुआ को जब प्रधानमंत्री ने 'कट' बोला, तो वहां मौजूद हर कोई खिलखिला उठा।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

PM Modi with Kapoor Family: शोमैन राज कपूर की 14 दिसंबर को 100वीं बर्थ एनिवर्सरी को कपूर फैमिली को धूमधाम से सेलिब्रेट करने की तैयारी में है। इसी सिलसिले में न्योता लेकर कपूर खानदान हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास पहुंचा। इस दौरान पीएम मोदी ने उनके साथ ढेर सारी बातें की, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
कपूर फैमिली संग मुलाकात के दौरान पीएम मोदी का फिल्मी अंदाज भी देखने को मिला। रणबीर कपूर की बुआ को जब प्रधानमंत्री ने 'कट' बोला, तो वहां मौजूद हर कोई खिलखिला उठा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है।
PM संग मुलाकात के लिए एक्साइटेड थीं कपूर फैमिली
पीएम मोदी ने दिल्ली स्थित आवास पर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर, सैफ अली खान, नीतू कपूर समेत परिवार के सदस्यों ने उनसे मुलाकात की। इस दौरान रणबीर ने पीएम मोदी को बताया कि कैसे सभी उनसे मिलने के लिए एक्साइटेड और नर्वस थे।
रणबीर ने बताया कि हमारे व्हाट्सएप ग्रुप पर एक हफ्ते से यही डिसाइड कर रहे हैं कि हम आपको कैसे संबोधित करेंगे- प्राइम मिनिस्टर जी, पीएम या फिर प्रधानमंत्री जी। रीमा बुआ ने मुझे रोज फोन कर पूछा कि मैं ये बोल सकती हूं, वो बोल सकती हूं क्या?
Advertisement
रीमा जैन को पीएम मोदी ने बोला 'कट'
इस पर पीएम मोदी कहते हैं, "मैं भी आपके परिवार का हूं आपको जो मर्जी हो वो बोलिए।" इसके बाद रीमा जैन उनसे बात करते की कोशिश करते हुए 'आदरणीय प्रधानमंत्री जी' बोलती हैं, लेकिन उनकी जुबान इस दौरान लड़खड़ाने लगती है। इस पर पीएम मोदी फिल्मी अंदाज में हाथ दिखाते हुए 'कट' बोल देते हैं। यह सुनकर कपूर फैमिली के सभी सदस्य ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं।
आलिया ने पूछा- क्या आप गाने सुनते हैं?
बॉलीवुड एक्ट्रेस और कपूर खानदान की बहू आलिया भट्ट ने भी पीएम मोदी से गपशप की और पूछा कि क्या आप गाने सुनते हैं? इस पर पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा- मैं गाने सुन पाता हूं, क्योंकि मुझे अच्छा लगता है। कभी मौका मिल जाए तो मैं जरूर सुन लेता हूं।
Advertisement
इससे पहले करीना कपूर ने पीएम मोदी संग मुलाकात की कुछ खास तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। इस दौरान उन्हें अपने बेटों तैमूर और जेह के लिए प्रधानमंत्री का ऑटोग्राफ लेते भी देखा गया।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 12 December 2024 at 12:55 IST