अपडेटेड 22 March 2021 at 08:07 IST
जब प्रियंका चोपड़ा से फिल्ममेकर ने की आपत्तिजनक मांग, एक्ट्रेस को आज तक होता है पछतावा
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा हाल ही में मशहूर एक्ट्रेस ओपरा विनफ्रे के शो में नजर आईं थी जिसमें उन्होंने अपनी निजी जिंदगी और करियर को लेकर कई अहम खुलासे किए।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा हाल ही में मशहूर एक्ट्रेस ओपरा विनफ्रे के शो में नजर आईं थी जिसमें उन्होंने अपनी निजी जिंदगी और करियर को लेकर कई अहम खुलासे किए। उन्होंने उस दौरान एक किस्सा भी सुनाया जिसे लेकर वह आज तक पछताती हैं। उन्होंने खुलासा किया कि करियर के शुरूआती दिनों में एक फिल्ममेकर ने उनके साथ ‘बदसलूकी’ की थी लेकिन वह उसके खिलाफ आवाज नहीं उठा पाई।
आज तक प्रियंका चोपड़ा को है पछतावा
बाजीराव मस्तानी एक्ट्रेस ने कहा कि जब ये घटना घटी तो वह काफी डर गई थी। उन्होंने इसका जिक्र करते हुए बताया कि ‘उस फिल्ममेकर ने एक फिल्म के सेट पर उन्हें डांस परफॉर्मेंस के लिए कपड़े उतारने को कहा था जिसके अगले ही दिन उन्होंने फिल्म छोड़ दी थी’।
प्रियंका ने आगे बताया कि वह उस समय इसके खिलाफ आवाज नहीं उठा पाई थी जिसका उन्हें आज तक पछतावा है। उन्होंने कहा- “मैं बहुत डर गई थी, मैं एंटरटेनमेंट बिजनेस में नई नई आई थी। ऐसा कहा जाता है कि लड़कियां सम्मान और इज्जत पाने के लिए ज्यादा हार्ड वर्क नहीं करती हैं, लेकिन मुझे करना था इसलिए मैंने सिस्टम के अंदर काम किया। इन सब चीजों से दूर रहने का एक ही रास्ता था दूरी बनाना और मैंने वही किया।”
जब शो की होस्ट ओपरा विनफ्रे ने उनसे पूछा कि उन्हें खुद के लिए आवाज उठाने की हिम्मत कैसे आई तो एक्ट्रेस ने जवाब में कहा कि ‘मुझे मेरी परवरिश की वजह से हिम्मत आती है, जो मेरे माता-पिता ने हमेशा मुझे दी है।’
फिर प्रियंका ने आगे अपनी मां की सीख बताई कि ‘जिंदगी में कुछ भी करो लेकिन तुम्हें फाइनेंसली इंडिपेंडेंट रहना होगा’।
Advertisement
ये भी पढ़ेंः प्रियंका चोपड़ा ने की भारत के विभिन्न धर्मों पर बात, कहा- ‘मैं हिंदू परिवार में पली-बढ़ी लेकिन..’
प्रियंका चोपड़ा और ओपरा के इंटरव्यू की डिटेल्स
Advertisement
आगामी इंटरव्यू का पहला प्रोमो 18 मार्च, 2021 को रिलीज किया गया था। इसमें होस्ट ने क्वांटिको एक्ट्रेस से उनकी हाल ही में आई किताब के बारे में पूछा और इसे अब ही क्यों जारी किया गया था। इसका जवाब देते हुए, एक्ट्रेस ने बताया कि ‘कोरोना वायरस लॉकडाउन ने उन्हें लिखने का समय दिया’। उन्होंने यह भी कहा कि ‘उन्हें खुद पर थोड़ा और अधिक विश्वास है जो वह पेशेवर और व्यक्तिगत रूप से सबके सामने लेकर आती हैं।’
दूसरी ओर, चोपड़ा ने खुलासा किया कि उन्होंने ‘किताब को उसके कवर से आंका था’ और निक को संभावित पार्टनर के रूप में नहीं माना। हिचकिचाहट का एक कारण देते हुए, उन्होंने कहा कि यह ज्यादातर उनकी ‘उम्र के अंतर’ और जीवन के अलग चरणों के कारण था। बता दें कि ये इंटरव्यू 24 मार्च को डिस्कवरी + पर प्रसारित होने वाला है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 22 March 2021 at 08:03 IST