अपडेटेड 11 April 2025 at 16:57 IST
'घिसी-पिटी बात क्यों कर रहे...', जब 'सीरियल किसर' के टैग से इमरान हाशमी को होने लगी थी चिढ़, बोले- बेफिजूल की चीजें...
इमरान हाशमी ने हाल ही में खुलासा किया है कि एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें अपने ‘सीरियल किसर’ वाले टैग से चिढ़ हो गई थी। उन्होंने और क्या कहा चलिए बताते हैं...
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Emraan Hashmi: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी का नाम सुनते ही सभी के दिल और दिमाग में उनकी ‘सीरियल किसर’ वाली छवि याद आ जाती है। लेकिन एक वक्त पर उन्हें इसी छवि ने इतना परेशान कर दिया था कि वह खुद को एक सीरियस एक्टर के तौर पर साबित नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने खुलासा किया कि एक समय पर उन्हें सीरियल किसर के टैग से चिढ़ हो गई थी।
इमरान हाशमी हाल ही में रणवीर इलाहबादिया के पॉडकास्ट में पहुंचे थे। यहां उन्होंने अपने जीवन के कई पहलुओं पर बात की। इस दौरान उन्होंने अपनी सीरियल किसर वाली छवि पर खुलकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि साल 2003 से 2012 के बीच उनकी सीरियल किसर वाली इमेज को इस हद तक दोहराया कि यह फिल्म की मार्केटिंग में एक लेबल बन गया था। इतना ही नहीं, फिल्मों में भी बेफिजूल की चीजें डाली जाने लगी थी।
फिल्म में बिना वजह चीजें डाली जाती थीं- इमरान
मर्डर फेम एक्टर ने कहा, 'एक वक्त था जब मैं सीरियल किसर के टैग से चिढ़ जाता था जब मैं चाहता था कि लोग मुझे थोड़ा सीरियसली लें। मेरे करियर के बड़े हिस्से यानि साल 2003 से 2012 तक इस छवि को इस तरह से निचोड़ा गया था कि यह एक लेबल बन गया था। वो फिल्मों की मार्केटिंग में इस्तेमाल किया जाता था। हर फिल्म में जबरन बिना वजह चीजें डाली जाती थीं। इसके अलावा मीडिया में भी मेरे नाम से पहले वो एक टैगलाइन आती थी- सीरियल किसर। हालांकि इसके लिए मैं किसी और को जिम्मेदार नहीं ठहरा रहा क्योंकि ये मेरी खुद की देन है। इसे मैंने ही खुद को दिया है।'
एक्टर के तौर पर गंभीरता से लें- इमरान हाशमी
उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन जब आप उस फेज (Phase) से निकल जाते हैं जो जहां पर वो फिल्में चल जाती हैं और सारी चीजें हो जाती हैं। इसके बाद आप अपने अगले फेज में जाना चाहते हैं। आप चाहते हैं कि लोग आप एक एक्टर के तौर पर गंभीरता से लें। आप उन फिल्मों को करने की कोशिश करते हैं जहां लोगों को अलग पहलू नजर आए। लेकिन उसे देखकर वह फिर से उसी टैग पर आ जाते हैं कि अच्छा इसमें तो वो नहीं था।'
Advertisement
'आप वही घिसी-पिटी बात क्यों कर रहे?'
एक्टर ने आगे कहा, 'मैं एक एक्टर हूं और अलग-अलग किरदार निभाना मेरा काम है। बतौर एक्टर अलग-अलग रोल को आपके सामने पेश करना मेरा काम है। फिर आप वही घिसी-पिटी बात क्यों कर रहे हैं? कभी-कभी उसी बात को लेकर चिढ़ जाता था। लेकिन मैं इसे लेकर चिल हो गया हूं, इतनी दिक्कत नहीं है।'
'ग्राउंड जीरो' में नजर आएंगे एक्टर
बता दें कि मर्डर फ्रेंचाइजी में काम करने के दौरान इमरान हाशमी की इमेज सिरियल किसर के रूप में बनी। एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही वॉर-ड्रामा फिल्म 'ग्राउंड जीरो' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनका अलग अंदाज देखने को मिलेगा अब तक छवि से बिल्कुल हटकर होगा।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 11 April 2025 at 16:51 IST