अपडेटेड 10 April 2025 at 07:13 IST
Jaat Premiere: जब ढोल की थाप पर 89 साल के Dharmendra ने जमकर किया भांगड़ा, एनर्जी देख हैरान हुए फैंस... VIDEO
जाट के प्रीमियर में 89 साल के धर्मेंद्र को ढोल पर नाचते नजर आए। भांगड़ा करते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Dharmendra Dances at Jaat Premiere: सनी देओल की 'जाट' ने सिनेमाघरों में आज (10 अप्रैल) को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी। सनी, रणदीप की इस फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले यानी 9 अप्रैल को जाट का ग्रैंड प्रीमियर रखा गया, जिसमें बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की। इस दौरान सनी के पिता और दिग्गज बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने अपने जोशीले अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया।
जाट के प्रीमियर में 89 साल के धर्मेंद्र को ढोल पर नाचते नजर आए। भांगड़ा करते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
धर्मेंद्र ने इस अंदाज से जीता फैंस का दिल
फिल्म के रिलीज से पहले 9 अप्रैल को मुंबई में जाट का ग्रैंड प्रीमियर रखा गया, जिसमें कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज शामिल हुए। जाट के प्रीमियर में शिरकत कर अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिए। प्रीमियर में पहुंचने पर जब ढोल बजने लगा तो धर्मेंद्र खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने ढोल की थाप पर भांगड़ा शुरू कर दिया। उन्होंने अपने इस अंदाज से हर किसी का दिल जीत लिया।
सामने आए वीडियो में देखने मिल रहा है कि 'जाट' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर धर्मेंद्र बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं। इस दौरान ढोल की थाप पर उन्हें जमकर थिरकते देखा जा सकता है। 89 साल के धर्मेंद्र का यह अंदाज देख फैंस काफी खुश हो गए।
Advertisement
स्क्रीनिंग में सनी देओल की स्वैग वाली एंट्री
जाट की स्क्रीनिंग में और भी कई सेलेब्स पहुंचे। सनी देओल अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग में खास स्वैग से एंट्री करते दिखे। तो वहीं उर्वशी रौतेला को भी ढोल पर थिरकते देखा गया।
फैंस का इंतजार खत्म, रिलीज हुई फिल्म
जाट को गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है। वहीं सनी देओल की एक्शन फिल्म में विलेन के तौर पर मशहूर एक्टर रणदीप हुड्डा नजर आने वाले हैं। फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया था और मूवी को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिली। रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में फिल्म के धड़ाधड़ टिकट बिके। इससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिल सकती है। जाट में आखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। देखना होगा कि ये फिल्म लोगों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है?
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 10 April 2025 at 07:13 IST