अपडेटेड 4 June 2025 at 16:52 IST
Housefull 5: अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ इस शुक्रवार 6 जून को रिलीज हो रही है। इस बार मेकर्स फिल्म के दो वर्जन एक साथ रिलीज कर रहे हैं जिन्हें उन्होंने नाम दिया है ‘हाउसफुल 5A’ और ‘हाउसफुल 5B’। ये कुछ ऐसा है जो भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहली बार हुआ है। अगर आप भी ‘हाउसफुल 5’ देखने का प्लान कर रहे हैं और ये दो ऑप्शन देखकर कन्फ्यूज हो गए हैं तो चलिए जान लेते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
बता दें कि प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने सेंसर बोर्ड को फिल्म ‘हाउसफुल 5’ के दो वर्जन सौंपे थे और दोनों को ही CBFC का सर्टिफिकेट भी मिल चुका है। इस बार कॉमिक फ्रैंचाइजी में एक मर्डर मिस्ट्री दिखाई जाएगी, यही कारण है कि मेकर्स ने इसमें दो अलग-अलग क्लाइमैक्स जोड़े हैं।
प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने ट्रेलर लॉन्च पर अपनी इस अनोखी तरकीब को लेकर बात भी की थी। उन्होंने बताया कि दोनों क्लाइमैक्स में अलग-अलग कातिल होगा। यानि दोनों वर्जन में अलग-अलग सस्पेंस खुलता है।
उनके मुताबिक, “तो अगर आप गेयटी में ‘हाउसफुल 5’ देखेंगे, तो आपको एक किरदार किलर के रूप में दिखाया जाएगा, लेकिन गैलेक्सी में किलर कोई और होगा। PVR ऑडी 4 में, फिल्म में हत्यारा कोई और है जबकि दूसरे शो में कोई और हत्यारा आपको देखने के लिए मिलेगा। ऐसा दुनिया में पहली बार हो रहा है।”
टीम ने दो एंडिंग शूट की है और दोनों ही दर्शकों के लिए थिएटर में रिलीज की जा रही है। बॉलीवुड हंगामा ने इसे लेकर एग्जीबिटर्स से बात भी की है। एक सूत्र ने पोर्टल को बताया कि "दोनों ही वर्जन को शो दिए गए हैं। अगर ‘हाउसफुल 5A’ को दो स्क्रीन और 10 शो मिले हैं तो ऐसा ‘हाउसफुल 5B’ के साथ भी हुआ है। जहां शो कम हैं वहां ‘हाउसफुल 5A’ ज्यादा उपलब्ध होगी।"
सूत्र ने आगे बताया कि अभी मेकर्स ने दोनों वर्जन को बराबर शो देने की कोशिश की है। आने वाले दिनों में जिस वर्जन को ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा, उसके शो बढ़ा दिए जाएंगे।
पब्लिश्ड 4 June 2025 at 16:52 IST