अपडेटेड 25 January 2024 at 15:41 IST

Republic Day पर जरूर देखें देशभक्ति से लबरेज ये फिल्में, इन OTT प्लेटफॉर्म पर करें बिंज वॉच

Republic Day: इस गणतंत्र दिवस के मौके पर आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये फिल्में जरूर बिंज वॉच करें।

Follow : Google News Icon  
Sam Bahadur
फिल्म 'सैम बहादुर' | Image: @taran_adarsh

Watch Movies On OTT: 26 जनवरी को देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस खास दिन को लेकर भारत का हर नागरिक देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ है। रिपब्लिक डे को हर कोई अपनी तरह से सेलिब्रेट करता है। हालांकि अगर आप इस दिन को कुछ खास अंदाज में सेलिब्रेट करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप इस गणतंत्र दिवस पर बॉलीवुड की कुछ फिल्में देख सकते हैं।

ये फिल्में आपको देश प्रेम से सराबोर कर देंगी। इतना ही नहीं ये फिल्में आप घर बैठे ही फैमिली के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिंज वॉच कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि रिपब्लिक डे पर आप कौन-कौन-सी फिल्में किस-किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

सैम बहादुर

एक्टर विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 26 जनवरी से देख सकेंगे। इस फिल्म में आपको देशभक्ति के कई रंग देखने को मिलेंगे।

मिशन मजनू

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'मिशन मजनू' भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पड़ोसी मुल्क में जाकर उनके परमाणु हथियारों की जानकारी निकालने पर बेस्ड है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर कभी भी देख सकते हैं।

Advertisement

शेरशाह

इस रिपब्लिक डे पर आप सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'शेरशाह' भी देख सकते हैं। ये फिल्म अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है।

राजी

एक्ट्रेस आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'राजी' को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर बिंज वॉच कर सकते हैं।

Advertisement

लक्ष्य

ऋतिक रोशन की फिल्म 'लक्ष्य' आपको जरूर देखनी चाहिए। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

बॉर्डर

देशभक्ति के रंग में डूबना है तो आपको 'बॉर्डर' जरूर देखनी चाहिए। ये मल्टीस्टारर 1997 में आई थी। इस फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिला था। इसे आप अमेजन प्राइम पर वॉच कर सकते हैं। OTT Movie Release

ये भी पढ़ें : HanuMan की टीम से मिले UP के CM योगी, फिल्म डायरेक्टर ने पोस्ट कर कहा- ‘आपने काफी प्रेरित किया’

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 25 January 2024 at 09:43 IST