अपडेटेड 21 February 2024 at 13:14 IST
Akaay Kohli: पैदा होते ही छा गए विराट के लाडले, बने ढेरो फैन अकाउंट; लोग बोले- लगता है डीविलियर्स...
Akaay Kohli: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के ऐलान करते ही सोशल मीडिया पर अकाय कोहली के काफी सारे फैन अकाउंट भी बन गए हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Akaay Kohli: विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने महीनों की अटकलों के बाद आखिरकार रिवील कर दिया कि उनके घर ‘जूनियर कोहली’ आ गया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस ने 15 फरवरी 2024 को अपने लाडले बेटे अकाय कोहली को जन्म दिया था। जैसे ही कपल ने ये गुड न्यूज दी, बधाई देने वालों का तांता लग गया। फैंस भी खुशी से झूम उठे हैं।
अब क्रिकेटर विराट कोहली के बेटे को लोग प्यार से ‘जूनियर कोहली’ और ‘प्रिंस कोहली’ कहकर बुला रहे हैं। कमाल की बात ये है कि कपल के पोस्ट करते ही, सोशल मीडिया पर अकाय कोहली के काफी सारे फैन अकाउंट भी बन गए हैं।
विराट-अनुष्का के बेटे अकाय कोहली के बने फैन अकाउंट
गौरतलब है कि पिछले साल ही ऐसी अफवाहें उड़ रही थीं कि अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं। लंबे समय से ऐसी खबरें आ रही थीं कि विराट और अनुष्का दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं। हालांकि, कपल ने इन खबरों पर कभी कोई रिएक्शन नहीं दिया था। अब उन्होंने 20 फरवरी को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जूनियर कोहली के जन्म का ऐलान कर दिया है।
विराट और अनुष्का दोनों ही मशहूर सेलिब्रिटी हैं जिनकी करोड़ों में फैन फॉलोइंग है। उन दोनों के तो सोशल मीडिया पर लाखों फैन पेज है ही, उनकी बेटी वामिका के भी हजारों फैन्स हो गए हैं। और अब जब जूनियर कोहली का जन्म हो गया है तो फैंस ने उनके भी इंस्टाग्राम पर ढेर सारे फैन अकाउंट बना डाले हैं। ये देखकर कुछ लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसी उम्मीद तो खुद विरुष्का ने भी नहीं की होगी कि उनका बेटा पैदा होते ही सोशल मीडिया पर इस कदर छा जाएगा।
Advertisement
अकाय कोहली के फैन पेज पर लोगों ने दिए रिएक्शन
अब लोग अकाय कोहली के फैन पेज पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। किसी ने लिखा- ‘वेल्लेपन की भी हद है’ तो कोई कमेंट करते हुए लिखता है- ‘बच्चा पैदा हुए देरी भी नहीं हुई कि अकाउंट पहले ही बन गया’। एक यूजर ने तो इस मामले में विराट के अजीज दोस्त एबी डी विलियर्स को भी घसीट लिया और लिखा कि ये अकाउंट वहीं चला रहे हैं।
बता दें कि एबी डी विलियर्स ने कुछ दिन पहले खुलासा कर दिया था कि विराट दूसरी बार पापा बनने वाले हैं। हालांकि, बाद में वह अपने बयान से पलट गए और कहा कि वो ‘गलत जानकारी’ थी।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 21 February 2024 at 07:42 IST