अपडेटेड 27 February 2024 at 22:52 IST

'साबरमती एक्सप्रेस का जलना दुर्घटना नहीं थी', पर्दे पर आ रही गोधरा कांड की अनकही कहानी

The Sabarmati Report Movie: फिल्म गोधरा कांड से प्रेरित है। इसकी कहानी दिल दहला देने वाली है।

Follow : Google News Icon  
The Sabarmati Report Vikrant Massey
विक्रांत मैसी की द साबरमती रिपोर्ट का वीडियो | Image: Instagram

Vikrant Massey The Sabarmati Report: 22 साल पहले गोधरा कांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। 27 फरवरी 2002 को गुजरात में गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस को आग के हवाले कर दिया गया था। इसमें अयोध्या से लौट रहे 59 हिंदू तीर्थयात्रियों और कारसेवकों की मौत हो गई। आज इस घटना को 22 साल पूरे हो गए हैं।

2002 में हुए इस गोधरा कांड पर एकता कपूर एक फिल्म भी बना जा रही है, जिसमें इस घटना से जुड़ी अनकही कहानी को पर्दे पर लाया जा रहा है। फिल्म में विक्रांत मैसी लीड किरदार निभाते नजर आएंगे। कुछ देर पहले फिल्म से जुड़ा एक वीडियो जारी कर इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है।

गोधरा कांड से प्रेरित है फिल्म

विक्रांत मैसी की इस अपकमिंग फिल्म का नाम 'द साबरमती रिपोर्ट' है। यह मूवी गोधरा कांड से प्रेरित है। फिल्म की कहानी दिल दहला देने वाली है।

फिल्म के फर्स्ट लुक वीडियो में क्या दिखाया गया?

फिल्म से जुड़ी सामने इस वीडियो को शेयर करते हुए विक्रांत ने कैप्शन में लिखा, “22 साल पहले आज के दिन गोधरा ट्रेन अग्निकांड में जान गंवाने वाले 59 निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि।” वीडियो में देखा जा सकता है कि इसमें विक्रांत एक एंकर के रोल में नजर आ रहे हैं। फर्स्ट लुक वीडियो में विक्रांत को एक पत्रकार के रूप में दिखाया गया है, जो एक न्यूज रूम में बैठे हैं और न्यूज पढ़ रहे हैं। उन्होंने वीडियो में कहा, ''मैं हूं साबर कुमार। आज 27 फरवरी 2002 को साबरमती एक्सप्रेस नाम की एक ट्रेन अयोध्या से चल के गुजरात के गोधरा स्टेशन पर एक दुर्घटना में जल गई।''

Advertisement

आगे वह इस खबर को पढ़ते पढ़ते रुक जाते हैं और कहते हैं, "साबरमती एक्सप्रेस का जलना दुर्घटना नहीं थी सर..." फिर, घटना की ऑरिजनल क्लिप की कुछ झलकियां देती हैं।

इस वीडियो के जरिए द साबरमती रिपोर्ट की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। फिल्म 3 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। 

Advertisement

बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड, विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत, 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी के साथ राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने काम किया है। इस फिल्म को रंजन चंदेल द्वारा निर्देशित और शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है।

सुपरहिट हुई विक्रांत की 12वीं फेल

इससे पहले विक्रांत मैसी 12वीं फेल फिल्म में नजर आए थे। उनकी ये मूवी पिछले साल अक्टूबर महीने में रिलीज हुई, जिस लोगों ने तो काफी पसंद किया ही। साथ ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कलेक्शन किया। वहीं, एक्टर बीते दिनों ही पहले बच्चे के पिता बने हैं। विक्रांत की पत्नी शीतल ठाकुर ने 7 फरवरी को एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम कपल ने 'वरदान' रखा है।

यह भी पढ़ें: इवांका ट्रंप से मार्क जुकरबर्ग तक.. अनंत-राधिका के प्री वेडिंग में चार चांद लगाएंगी ये नामी हस्तियां

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 27 February 2024 at 22:52 IST