अपडेटेड 8 November 2025 at 23:03 IST

डिप्रेशन और एंजाइटी से जूझ रहे थे विजय वर्मा, फिर आमिर की बेटी आइरा ने मुश्किल वक्त में दिया एक्टर का साथ

Vijay Varma: एक्टर विजय वर्मा ने बताया है कि कैसे वह कोविड के समय डिप्रेशन और एंजाइटी से जूझ रहे थे। उस दौरान आमिर खान की बेटी आइरा ने उनकी हेल्प की थी।

Follow : Google News Icon  
Vijay Verma
Vijay Verma | Image: X

Vijay Varma: बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर विजय वर्मा ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह कोविड लॉकडाउन के दौरान डिप्रेशन और एंजाइटी से जूझ रहे थे। मुंबई में अकेले रहना उनके लिए बेहद मुश्किल हो गया था। उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा आया था, जब वह चार दिनों तक अपने काउच से उठ भी नहीं पा रहे थे और समझ नहीं पा रहे थे कि उनके साथ क्या हो रहा है। उस मुश्किल दौर में एक्टर ने बताया कि उनके साथ आमिर खान की बेटी आइरा खान थीं। उन्होंने उनका काफी साथ दिया था।

जब आइरा खान और गुलशन देवैया बने सपोर्ट सिस्टम

रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में विजय ने बताया कि उस मुश्किल दौर में आमिर खान की बेटी आइरा खान और एक्टर गुलशन देवैया उनके सपोर्ट सिस्टम बने। उन्होंने कहा, 'आइरा उस वक्त ‘दहाड़’ की शूटिंग असिस्ट कर रही थीं और वहीं से हमारी दोस्ती शुरू हुई। हम अक्सर वीडियो कॉल पर बात करते, साथ में डिनर पर जाते। एक दिन आइरा ने नोटिस किया कि मैं ठीक नहीं हूं और कहा  '

थेरेपी और योगा से मिली राहत

विजय ने बताया कि उस वक्त उन्हें डिप्रेशन और एंजाइटी का सामना करना पड़ा। हालांकि उन्होंने थेरेपी और योगा से खुद को संभाला।
उन्होंने कहा, 'मैं योगा मैट पर बैठता और तीसरे सूर्यनमस्कार के बाद गिर जाता। फिर बिना किसी वजह के कई घंटे तक रोता रहता। धीरे-धीरे थेरेपी और योगा ने मुझे ठीक किया।'

विजय ने यह भी बताया कि कभी-कभी अपने परिवार से दूर रहने का गिल्ट उन्हें अंदर से तोड़ देता था। परिवार को मिस करते हुए एक्टर ने कहा, 'जब आप घर छोड़कर बाहर रहते हैं, तो एक खालीपन महसूस होता है। आपको लगता है कि शायद आपने गलत फैसला लिया। आइरा ने मुझे समझाया कि थेरेपी कोई कमजोरी नहीं है, बल्कि खुद को समझने का तरीका है।'

Advertisement

प्रोफेशनल वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय वर्मा जल्द ही ‘गुस्ताख इश्क’ फिल्म में नजर आने वाले हैं, जो 28 नवंबर 2025 को रिलीज होगी। फिल्म में उनके साथ फातिमा सना शेख लीड रोल में दिखेंगी। 

यह भी पढ़ें: प्रणित मोरे की वापसी के बाद Bigg Boss 19 में शॉकिंग डबल एविक्शन

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 8 November 2025 at 23:03 IST