अपडेटेड 11 February 2025 at 17:42 IST

Vidyut Jammwal ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, बोले- स्नान कर जो खुशी मिली उसके आगे भीड़ कुछ नहीं...

Vidyut Jammwal took holy dip in Maha Kumbh: बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल ने महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में स्नान करने के बाद अपना अनुभव साझा किया।

Follow : Google News Icon  
Vidyut Jammwal took holy dip in Maha Kumbh
Vidyut Jammwal took holy dip in Maha Kumbh | Image: x

Vidyut Jammwal took holy dip in Maha Kumbh: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले का समापन होने में अभी कुछ दिनों का समय बचा है। लगभग हर दिन करोड़ों श्रद्धालुओं का हुजूम संगम नगरी पहुंच संगम में आस्था की डुबकी लगा रहा है। यहां आमजन से लेकर राजनेता और अभिनेता तक पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में अब बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल महाकुंभ पहुंचे हैं। यहां उन्होंने त्रिवेणी संगम में स्नान करने के बाद अपना अनुभव साझा किया।

'कमांडो' फेम एक्टर विद्युत जामवाल ने महाकुंभ में जाकर पवित्र डुबकी लगाई। इसके बाद उन्होंने शंखनाद किया और कहा कि मेरी मां का सपना था कि महाकुंभ में स्नान किया जाए। महाकुंभ में स्नान करने के बाद जो खुशी मिली है, उसके आगे भीड़ कुछ नहीं है। सरकार ने बहुत अच्छा आयोजन किया है। देश-विदेश से करोड़ों की संख्या में लोग महाकुंभ पहुंच रहे हैं।

विद्युत ने युवाओं को दिया खास संदेश

विद्युत ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि अपनी जिम्मेदारी पूरी करें। मां, देश, धर्म और इंसानियत के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने से पीछे न हटें।

भव्य आध्यात्मिक समागम में ये हस्तियां भी ले चुकीं भाग

विद्युत जामवाल से पहले महाकुंभ जाने वाले सितारों की लिस्ट में एक्टर राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा का भी नाम शामिल है। इसके अलावा हेमा मालिनी, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, पहलवान खली, फिल्म निर्माता कबीर खान, कॉमेडियन-अभिनेता सुनील ग्रोवर, सिंगर-एक्टर गुरु रंधावा, अविनाश तिवारी, अनुपम खेर, भाग्यश्री, रेमो डिसूजा, सिद्धार्थ निगम, प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा, तनीषा मुखर्जी, ममता कुलकर्णी, पूनम पांडे समेत कई मशहूर हस्तियां इस भव्य आध्यात्मिक समागम में भाग ले चुकी हैं।

Advertisement

बता दें कि 23 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ मेला 26 फरवरी 2025 को समाप्त हो जाएगा। इससे पहले श्रद्धालु भारी तादाद में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें: राजकुमार राव पत्नी पत्रलेखा के साथ पहुंचे महाकुंभ, संगम में किया पवित्र स्नान, बोले- यहां का माहौल काफी अच्छा है
 

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 11 February 2025 at 17:06 IST