अपडेटेड 26 October 2024 at 07:08 IST
Ami Je Tomar पर डांस करते वक्त गिर पड़ीं विद्या बालन, फिर माधुरी ने किया कुछ ऐसा, VIDEO VIRAL
Vidya Balan: 'भूल भुलैया 3' का प्रमोशन शुरू हो चुका है। विद्या बालन और माधुरी दीक्षित मुंबई में 'आमी जे तोमार 3.0' पर डांस कर रही थीं जब एक घटना घट जाती है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Vidya Balan: कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) जल्द रिलीज होने वाली है। फिल्म की टीम प्रमोशन में जुट गई है। हाल ही में मेकर्स ने मुंबई में एक इवेंट रखा था जिसमें विद्या बालन और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने गाने ‘आमी जे तोमार 3.0’ (Ami Je Tomar 3.0) पर डांस से सबका दिल जीत लिया। हालांकि, परफॉर्मेंस के बीच कुछ ऐसा हो जाता है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
माधुरी दीक्षित भी इस बार भूल भुलैया फ्रेंचाइजी में शामिल हो गई हैं। फैंस बड़े पर्दे पर उनकी और विद्या बालन की जुगलबंदी देखने के लिए बेताब हो रहे हैं। इससे पहले दोनों अदाकारओं ने लाइव मुंबई में परफॉर्म किया था।
स्टेज पर गिरीं विद्या बालन
हालांकि, जब दोनों एक्ट्रेस स्टेज पर ‘आमी जे तोमार 3.0’ गाने पर डांस कर रही थीं, तब विद्या गिर जाती हैं। फिर उसके बाद जो होता है, वो आपके होश उड़ा देगा। गिरने के बाद भी विद्या अपना ग्रेस नहीं भूलती और तुरंत खड़ी होकर अपना परफॉर्मेंस जारी रखती हैं। माधुरी भी विद्या के पास आकर ऐसे परफॉर्म करने लगती हैं, जैसे उसे हौसला दे रही हो। अब इन दोनों एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
विद्या बालन ने गिरने के बाद क्या कहा
फिर बाद में घटना के बारे में बात करते हुए विद्या ने कहा, “उनके (माधुरी) साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए सम्मान की बात है। एक ही फ्रेम में रहना और उसके साथ चलना। मेरी बहन ने आज मुझसे कहा, ‘तुम उनके जैसा बनना चाहती थी और आज उनके साथ डांस कर रही हो, क्या यह बड़ी बात नहीं है’?”
Advertisement
कहानी स्टार ने आगे कहा- “यह मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है और मैं आभारी हूं। तो मैंने बस वही सोचा और मुझे बड़ा मजा आया। किसीने मुझसे पूछा, 'आप घबरा नहीं रहीं?' आज भी देखो, गिर गई लेकिन फिर से आके मैंने परफॉर्म किया इनके भरोसे”।
‘आमी जे तोमर 3.0’ को श्रेया घोषाल ने आवाज दी है जबसे कोरियोग्राफी चिन्नी प्रकाश की है। गाने के बोल समीर ने लिखे हैं और संगीत प्रीतम और अमाल मलिक ने दिया है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 26 October 2024 at 07:08 IST