अपडेटेड 12 February 2024 at 22:11 IST

फिर डराने आ रही मंजुलिका! भूल भुलैया 3 में विद्या बालन की वापसी; कार्तिक आर्यन ने बताई रिलीज डेट

Bhool Bhulaiyaa 3: भुल भुलैया 3 में विद्या बालन मंजुलिका के किरदार में नजर आएंगी। कार्तिक आर्यन ने वीडियो शेयर कर न्यूज को कंफर्म किया।

Follow : Google News Icon  
bhool bhulaiyaa 3
भूल भुलैया 3 में विद्या बालन की वापसी कंफर्म | Image: IMDB

Vidya Balan as Manjulika: हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया के तीसरे पार्ट के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है। मूवी में एक बार फिर कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आने वाले हैं। वहीं, भुल भैुलया 3 में ओरिजिनल मंजुलिका की भी वापसी होने जा रही है। जी हां, भुल भुलैया 3 में विद्या बालन ही मंजुलिका के किरदार में नजर आएंगी।

साल 2007 में आई हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया सुपरहिट हुई थीं। फिल्म में मंजुलिका के रोल में विद्या बालन को काफी पसंद किया गया। मूवी का दूसरा पार्ट साल 2022 में आया था, जिसमें मंजुलिका का किरदार तब्बू ने निभाया। अब फिल्म के तीसरे पार्ट में फिर विद्या बालन की वापसी हो रही हैं।

कार्तिक ने शेयर किया वीडियो

कार्तिक आर्यन ने आज (12 फरवरी) को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर विद्या की वापसी को कंफर्म किया। कार्तिक ने एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें विद्या बालन मंजुलिका के रोल में 'मेरे ढोलना' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में उनके साथ कार्तिक आर्यन भी दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा कि ओरिजिनल मंजुलिका वापस आ रही हैं।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

कार्तिक ने लिखा, "और ऐसा हो रहा है... OG (ओरिजिनल) मंजुलिका भूल भुलैया की दुनिया में वापस आ रही हैं। विद्या बालन का स्वागत करते हुए बेहद रोमांचित हूं।" इसके साथ ही कार्तिक ने यह भी बताया कि ये फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है। उन्होंने कहा कि इस दिवाली धूम मचने वाली है।

Advertisement

विद्या बालन की वापसी पर ये बोले फैंस?

भूल भुलैया 3 में विद्या बालन की वापसी होने पर फैंस काफी खुश हैं। कार्तिक की पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, "वाह...इंतजार नहीं कर सकते।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "आप दोनों को एक साथ देखने के लिए बहुत एक्साइटेंड हूं।" तो वहीं कुछ लोग फिल्म में अक्षय कुमार की वापसी की भी मांग करने लगे। एक यूजर ने कहा, "अब अक्षय कुमार को भी वापस ले लो।"

यह भी पढ़ें: Ramayan में अमिताभ बच्चन की एंट्री? निभा सकते हैं ये बड़ा रोल

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 12 February 2024 at 21:48 IST