अपडेटेड 18 December 2022 at 16:09 IST

VIDEO: ‘मैम Messi के साथ सेल्फी लेना’- Paparazzi की रिक्वेस्ट पर देखिए Deepika Padukone का रिएक्शन

Bollywood: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह पैपाराजी से बात करती दिख रही हैं।

Follow : Google News Icon  
Image: Instagram/@deepikapadukone
Image: Instagram/@deepikapadukone | Image: self

Bollywood: दुनियाभर में इस समय फीफा वर्ल्ड कप 2022 का क्रेज छाया हुआ है। आज रात फुटबॉल टूर्नामेंट का फिनाले (FIFA World Cup 2022 finale) है जिसे देखने के लिए फैंस इंतजार नहीं कर सकते। इस बीच, बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह पैपाराजी से बात करती दिख रही हैं। छपाक फेम एक्ट्रेस को हाल ही में एयरपोर्ट पर देखा गया था जहां से वह वर्ल्ड कप 2022 के फिनाले के लिए कतर के लिए रवाना हुईं।

वह मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची थीं जब पैपाराजी उनकी तस्वीरें क्लिक करने लगे। इसी दौरान, उन्होंने ऐसी बात कही जिसे सुनकर खुद दीपिका भी अपनी हंसी नहीं रोक पाईं। पैपाराजी ने हैप्पी न्यू ईयर फेम एक्ट्रेस से लीजेंड्री प्लेयर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के साथ सेल्फी खींचने के लिए कहा था जिसका एक्ट्रेस ने जवाब दिया है।

दीपिका पादुकोण ने दिया पैपाराजी के फनी सवाल का जवाब

आपको बता दें कि एक्ट्रेस फिनाले के दौरान फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अनावरण (unveil the FIFA World Cup trophy) करने वाली हैं जो सम्मान पहली बार फीफा के इतिहास में किसी भी भारतीय या इंटरनेशनल एक्टर को मिला है। उनके पति और एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर ड्रॉप करते देखे गए थे। जब दीपिका एयरपोर्ट के एंट्रेंस गेट की ओर बढ़ीं तो पैपाराजी ने उनसे एक रिक्वेस्ट की।

Advertisement

दीपिका को देखकर पैपाराजी ने पहले तो उनके हाल ही में रिलीज हुए दोनों गानों की तारीफ की जिसका एक्ट्रेस ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया और उन्हें थैंक्यू कहा। फिर उनमें से एक फोटोग्राफर ने एक्ट्रेस से मेसी के साथ सेल्फी क्लिक करने के लिए कहा। फोटोग्राफर ने कहा- "मैम मेसी के साथ एक फोटो लेके डाल दो, हम बहुत बड़े फैन हैं।" इसे सुनकर पद्मावत फेम एक्ट्रेस हंसने लगीं और कहती हैं- ‘बताती हूं’। 

ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आपको बता दें कि लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना और ह्यूगो लोरिस की टीम फ्रांस के बीच 2022 फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल 18 दिसंबर को कतर के लुसैल आइकोनिक स्टेडियम में होगा।

दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्में

Advertisement

दीपिका पादुकोण को आखिरी बार फिल्म ‘गहराइयां’ में देखा गया था। अब वह बहुत जल्द फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) में बड़े पर्दे पर दिखाई देंगी। फिल्म फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है लेकिन इससे पहले ही उसके गाने ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang) पर विवाद छिड़ गया है।

ये भी पढ़ेंः Nawazuddin Siddiqui के नए लुक को देखकर पहचान नहीं पाएंगे आप, फैंस बोले- ‘ऑस्कर के लायक है बंदा’

ये भी पढ़ेंः Christmas से पहले सीक्रेट ट्रिप पर निकलीं Priyanka Chopra, बेटी Malti संग शेयर की फोटो

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 18 December 2022 at 16:01 IST