अपडेटेड 8 January 2024 at 14:25 IST

Video: बॉडीगार्ड्स ने फैंस को मारा धक्का तो टेंशन में आए Bobby Deol, कहा- 'धक्का मत दो'

Bobby Deol in Animal Success Party: फिल्म 'एनिमल' की सक्सेस पार्टी से बॉबी देओल का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
Bobby Deol
एक्टर बॉबी देओल | Image: varindertchawla/Instagram

Bobby Deol in  Animal Success Party: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल और रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। रिलीज के बाद से ही ये फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। कमाई के नए रिकॉर्ड बनाने के बाद फिल्म की टीम ने हाल ही में इसकी सक्सेस पार्टी का आयोजन किया था। जिसकी कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

स्टोरी में आगे पढ़ें…

  • वायरल हुआ बॉबी देओल का वीडियो
  • बॉडीगार्ड्स को कहा, ‘धक्का मत दो’
  • फैंस को पसंद आया बॉबी का जेस्चर

अब हाल ही में फिल्म की सक्सेस पार्टी का एस ऐसा वीडियो वायरल हो रहा जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो में बॉबी देओल 'एनिमल' की सक्सेस पार्टी में भीड़ से आगे निकलने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, इस दौरान फैंस अपने फेवरेट एक्टर के साथ सेल्फी क्लिक कराने के लिए उनके पीछे दौड़ रहे हैं।

जिस वजह से बॉबी के बॉडीगार्ड्स भीड़ को पीछे करने के लिए उन्हें धक्का देने लगते हैं। जिसके बाद बॉबी फौरन अपने बॉडीगार्ड्स को रोकते हैं और फैंस को धक्का देने के लिए मना करते हैं। इस दौरान बॉबी को साफतौर पर ये कहते हुए सुना जा सकता है कि, "आराम से... धक्का मत दो।"

Advertisement

जैसे ही बॉबी का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ तो फैंस ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिए। दरअसल, बॉबी का फैंस के प्रति ऐसा जेस्चर देखकर लोग काफी खुश हैं। हर कोई उनके इस अच्छे बर्ताब की तारीफ कर रहा है। बहरहाल, 'एनिमल' की सक्सेस पार्टी में रणबीर कपूर अपनी पत्नी आलिया भट्ट और मां नीतू कपूर के साथ पहुंचे थे। इनके अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी समेत कई बड़े कलाकार पार्टी में शामिल हुए थे। 

ये भी पढ़ें : 'हमारी आत्मनिर्भरता पर आंच मत डालिये...' Lakshadweep पर Amitabh Bachchan का ट्वीट हुआ वायरल

Advertisement

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 8 January 2024 at 14:25 IST