Published 18:33 IST, October 13th 2024
'Vicky Vidya…' का है Stree से कनेक्शन? हुआ बवाल तो डायरेक्टर को मांगनी पड़ी माफी
Vicky Vidya Ka Woh Wala Video: विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के निर्देशक राज शांडिल्य ने स्त्री के मेकर्स माफी मागी है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?
Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Stree Connection: हाल ही में राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video) हॉरर कॉमेडी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, लेकिन इस बीच फिल्म से जुड़ी एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। दरअसल, इस मूवी का कनेक्शन 'स्त्री' से भी है। अब आप सोच रहे होंगे की विक्की विद्या (VVKWWV) का स्त्री से क्या कनेक्शन है, तो बता दें कि विक्की विद्या फिल्म में स्त्री (Stree) के कुछ सीन दिखाए गए हैं, जिसके लिए अब निर्देशक राज शांडिल्य ने माफी भी मांगी है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?
आपको बता दें कि हाल में रिलीज हुई फिल्म 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी थी। ऐसे में विक्की विद्या का वो वाला वीडियो (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video) के डायरेक्टर ने स्त्री के कुछ सीन्स और डायलॉग्स अपनी फिल्म में बिना इजाजत इस्तेमाल कर लिए थे। हालांकि इस बात के लिए राज शांडिल्य (Raj Shandilya) ने स्त्री के मेकर्स से बिना किसी शर्त के माफी मांग ली है। साथ ही यह फिल्म में सुधार करने की बात भी कही है।
बिना शर्त के राज शांडिल्य ने मांगी स्त्री मेकर्स से माफी
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video) डायरेक्टर राज शांडिल्य ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर एक माफीनामा जारी किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, 'मैं राज शांडिल्य फिल्म "विकी विद्या का वो वाला वीडियो" का निर्देशक हूं, अपनी ओर से और फिल्म के निर्माता सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज़ प्रा. लिमिटेड, बालाजी मोशन पिक्चर्स और वकाओ फिल्म्स की ओर से फिल्म में मैडॉक फिल्म्स की फ्रेंचाइजी "स्त्री" के कैरेक्टर और डायलॉग के बिना इजाजत इस्तेमाल के लिए बिना शर्त माफी मांगता हूं। इस उल्लंघन के परिणामस्वरूप मैडॉक फिल्म्स और उनकी फ्रेंचाइजी को हुए किसी भी नुकसान के लिए हमें गहरा खेद है।'
'15 अक्टूबर तक हटा दिए जाएंगे स्त्री के सीन्स'
डायरेक्टर ने आगे लिखा, 'इस उल्लंघन से मैडॉक फिल्म्स और उनकी फिल्म को हुए किसी भी तरह के नुकसान के लिए हमें खेद है। हम मुद्दे को हल करने के लिए तत्काल कदम उठा रहे हैं और अपनी फिल्म से उल्लंघन करने वाली सभी सामग्री को हटाने की प्रक्रिया में है। हमने मैडॉक फिल्म्स की 'स्त्री' के कैरेक्टर और डायलॉग का इस्तेमाल किया है। जिसे 15 अक्टूबर तक हटा देंगे।'
ये है फिल्म का प्लॉट
शुक्रवार 11 अक्टूबर, 2024 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुआ विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और तृप्ति डिमरी ( Tripti Dimri ) लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी 1990 के भारत में सेट की गई फिल्म है। दोनों अपनी वेडिंग नाइट पर सेक्स टेप बनाते हैं, जो खो जाता है। जिसके बाद फिल्म में शुरू होता है जबरदस्त कॉमेडी का सिलसिला...।
Updated 18:33 IST, October 13th 2024