अपडेटेड 22 January 2024 at 22:05 IST

OTT पर धमाल मचाने को तैयार विक्की की Sam Bahadur, जानें कब और कहां होगी रिलीज?

Sam Bahadur बड़े पर्दे पर सफल होने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने के लिए तैयार। आइए जानते हैं ये कब और कहां रिलीज होगी।

Follow : Google News Icon  
Sam Bahadur
ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी सैम बहादुर | Image: @taran_adarsh

Sam Bahadur On OTT: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी फिल्म सैम बहादुर 1 दिसंबर, 2023 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी। रणबीर कपूर की एनिमल को टक्कर देते हुए इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था और इसे क्रिटिक्स से भी अच्छे रिव्यूज मिले थे। वहीं अब विक्की की Sam Bahadur ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने के लिए तैयार है।

बड़े पर्दे पर सफल होने के बाद अब यह फिल्म ओटीटी पर आने के लिए तैयार है। इसकी जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक पोस्ट के जरिए दी है। तो चलिए जानते हैं Sam Bahadur ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर और कब आ रही है।

कब और कहां आएगी Vicky Kaushal की सैम बहादुर  

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्हें बताया कि सैम बहादुर ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर और कब आने वाली है। तरण ने पोस्ट में लिखा, 'विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' का प्रीमियर ZEE5 पर होगा। यह फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है। यह OTT रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म का प्रीमियर 26 जनवरी 2024 Republic Day पर होगा।'

यह भी पढ़ें… भगवान राम और गिलहरी वाला वो प्रसंग... जिसकी PM मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा के बाद की चर्चा

Advertisement

कौन थे सैम मानेकशॉ?

Vicky Kaushal स्टारर फिल्म 'सैम बहादुर' देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में उनके सेना प्रमुख बनने के शुरुआती दिनों से लेकर उनकी सेवानिवृत्ति तक की शानदार यात्रा को दिखाया गया है।

विक्की के अलावा इन स्टार्स ने निभाई है फिल्म में भूमिका

Sam Bahadur में विक्की के अलावा फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, नीरज काबी और मोहम्मद जीशान अय्यूब जैसे कई स्टार्स मुख्य भूमिका में दिखाई दिए हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें… Ram Puja: भगवान राम को बेहद प्रिय है ये 5 प्रसाद, पूजा में जरुर करें शामिल; मिलेगा आशीर्वाद

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 22 January 2024 at 22:05 IST